अस्पताल में जिंदगी-मौत के बीच झूल रही चुरू की दुष्कर्म पीड़िता के मामले ने पकड़ा तूल
जयपुर के सवाईमान सिंह अस्पताल में ईलाज के लिए भर्ती दुष्कर्म की शिकार बच्ची के ईलाज को लेकर डॉक्टर्स का कहना है कि बच्ची की रीढ़ की हड्डी में चोट लगने की वजह से कमर के नीचे के अंग काम नहीं कर रहे हैं और उसकी एक आंख को भी बुरी तरह से नुकसान पहुंचा है। फिलहाल बच्ची की एमआरआई और सिटी स्केन करवाई गई है, जिसकी रिपोर्ट आने के बाद ही स्थिति साफ हो पाएगी।
वहीं बच्ची से मिलने के लिए आज प्रदेश के चिकित्सा मंत्री कालीचरण सराफ भी एसएमएस अस्पताल पहुंचे, जहां उन्होंने डॉक्टर्स से मिलकर बच्ची की हालत के बारे में जानकारी ली। वहीं चिकित्सा मंत्री ने डॉक्टर्स एवं अस्पताल प्रशासन को बच्ची को बेहतर से बेहतर और नि:शुल्क ईलाज मुहैया कराने के निर्देश दिए हैं।
महिला आयोग की अध्यक्ष सुमन शर्मा और सवाईमाधोपुर विधायक दिया कुमारी भी दुष्कर्म पीड़िता से मिलने के लिए अस्पताल पहुंची। सुमन शर्मा ने कहा कि ये मामला काफी गंभीर है और महिला आयोग द्वारा उच्च स्तर पर इसकी जांच कराई जाएगी।फिलहाल आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है और यह सिफारिश की जाएगी कि आरोपी को कड़ी से कड़ी सजा मिले और खुद महिला आयोग द्वारा इस मामले में कड़े कदम उठाए जाएंगे।
वहीं दूसरी ओर, इस मामले में कांग्रेस ने राज्य सरकार पर निशाना साधा है। कांग्रेस का कहना है कि पिछले कुछ समय से ऐसे मामलों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है और मौजूदा सरकार इन्हें लेकर किसी तरह का कोई कदम नहीं उठा रही। महिला कांग्रेस की प्रदेशाध्यक्ष शकुंतला रावत भी रेप पीड़िता से मिलने सवाईमान सिंह अस्पताल पहुंची, जहां उन्होंने सरकार को घेरते हुए कहा कि इस मामले में खुद मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे को कड़े कदम उठाने चाहिए। वहीं उन्होंने कहा कि मौजूदा सरकार यह बताए कि वे रैप जैसे मामलों को रोकने के लिए क्या कदम उठा रही है।
उल्लेखनीय है कि चुरू में एक 15 साल की मासूम बच्ची के साथ देश की राजधानी दिल्ली में हुए निर्भया मामले की तरह से ही दुष्कर्म की वारदात हुई है, जिसमें एक शिक्षक और उसके एक अन्य साथी ने मिलकर इस बच्ची के साथ दुष्कर्म किया था। दुष्कर्म के बाद दोनों आरोपियों ने इस बच्ची को जान से मारने के लिए उस पर मोटरसाइकिल चढ़ा दी थी, जिससे यह बच्ची न सिर्फ बुरी तरह से घायल हो गई, बल्कि उसकी आंख भी फूट गई और उसकी पसलियां व रीढ़ की हड्डी भी टूट गई। फिलहाल बच्ची का एसएमएस हॉस्पिटल में ईलाज चल रहा है।