अजमेर जिला जन समस्याओं के निस्तारण में द्वितीय स्थान पर
अजमेर । राज्य सरकार के सेन्टर फाॅर गुड गर्वनेंस द्वारा अजमेर जिले में दिसम्बर माह के दौरान किए गए जन समस्याओं के निस्तारण कार्य को बेहतरी...
कलेक्टर गौरव गोयल ने बताया कि जिले में दिसम्बर माह के दौरान राजस्थान सम्पर्क पोर्टल के माध्यम से आमजन को राहत पहुंचाने में उत्कृष्ट कार्य किया है। इसके लिए राज्य सरकार द्वारा प्रत्येक जिले की रैंकिंग तय की गई है। राज्य के 33 जिलो मे से बारां के पश्चात अजमेर जिला पोर्टल पर दर्ज प्रकरणों को निस्तारित करने के विषय पर द्वितीय स्थान पर रहा है।
जिला प्रशासन एवं समस्त विभागों द्वारा आमजन को राहत पहुंचाने की दृष्टि से अच्छा कार्य किया गया है। इस रैंकिंग में झुंझुनूं को तीसरा, सिरोही को चौथा तथा बूंदी को पांचवा स्थान मिला है।