आमजन की समस्याओं का समय पर निस्तारण के दिए निर्देश
बून्दी । संभागीय आयुक्त अश्विनी भगत ने सभी उपखण्ड़ अधिकारियों को कलक्टेªट सभागार की समीक्षा बैठक में कहा अपने क्षेत्र की समस्याओं का नि...
संभागीय आयुक्त ने सभी एसडीओ को जिले में वैध और अवैध खनिज पट्टों एवं अवैध खनन में लिप्त लोगों की सूची बनाकर भेजने के निर्देश दिए। अवैध खनन में लगे लोगों के लिए वैकल्पिक रोजगार की व्यवस्था करने के निर्देश भी दिए।
बिजली विभाग के अभियंताओं को निर्देश दिए कि बार-बार बिजली कटौती को नियंत्रित किया जावें एवं जो भी लंबित विद्युत कनेक्शन है उन पर तुरन्त कार्यवाही कर कनेक्शन प्रदान करें। चिकित्सा विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे चिकित्सा संस्थाओं का औचक निरीक्षण करें। जिन चिकित्सा संस्थानों में स्टाफ की कमी है वहां पर अत्यधिक आवश्यकता होने पर ही अवकाश प्रदान करें।
जिला शिक्षा अधिकारी को निर्देश दिए कि वे जिले में बच्चों के शैक्षणिक स्तर में सुधार के प्रयास करें। मिड-डे-मिल योजना के अन्तर्गत आने वाले अनाज को बोरियों न भरकर ड्रम में भरने के निर्देश दिए। स्कूलों मंे गल्र्स शौचालय, किचन शैड, पेयजल सुविधा की स्थिति में सुधार के निर्देश भी दिए। संभागीय आयुक्त ने सार्वजनिक निर्माण विभाग को सड़कों पर समय-2 पेचवर्क कराने के निर्देश दिए। उन्होंने सभी एसडीओं को कहा कि सार्वजनिक निर्माण विभाग के अभियंताओं के साथ मिलकर क्षतिग्रस्त सड़कों की मरम्मत का प्रपोजल तैयार करे और जल्द से जल्द उन्हें ठीक करावें।
बैठक में संभागीय आयुक्त ने कृषि विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये कि राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं का लाभ कृषकों को पारदर्शी ढ़ग से मिले। कृषकों में रोटेशन प˜ति से बीज वितरण किया जाए तथा फर्जी बीज वितरण करने वालों के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही की जाए। एसडीओं और कृषि अधिकारी संयुक्त रूप से कार्यवाही कर जिले में फर्जी बीज की ब्रिकी पर रोक लगाऐ। संभागीय आयुक्त ने सभी विभागों के अधिकारियों को 31 दिसम्बर तक निर्धारित प्रक्रिया के तहत कार्यालय के नाकारा सामान को निस्तारित करने के निर्देश दिए।
संभागीय आयुक्त ने पीएचईडी को 35 स्कूलों में हैण्डपम्प बदलने का कार्य तथा गांवो में नकारा हैण्डपम्प के स्थान पर नये हेण्डपम्प लगाने के निर्देश भी दिए। नरेगा के कार्यो में प्रभावी निरीक्षण की कमी पर असंतोष प्रकट किया। नरेगा में हो रहे कार्यो की उपयोगिता एवं गुणवत्ता पर चिन्ता प्रकट की तथा अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि नरेगा कार्यो की विशेषज्ञों द्वारा गुणवत्ता की जांच कराई जायेगी और जो भी दोषी पाया गया उस पर सख्त कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने एसडीओं को नरेगा कार्यो को नियमित माॅनिटरिंग करने के निर्देश दिए।
संभागीय आयुक्त ने नगरपरिषद आयुक्त को निर्देश दिए कि सेक्टरवार कचरा परिवहन करने वाले वाहनों का निरीक्षण करें। शहर की सफाई व्यवस्था का सेक्टर अधिकारी एडीएम (सीलिंग) को अपनी रिपोर्ट दे। आवारा पशुओं, नालियों की सफाई, रात्रिकालीन सफाई, कर्मचारियों की उपस्थिति, पार्किग व्यवस्था को दुरूस्त करने के भी निर्देश दिए।
बैठक में जिला कलक्टर आनंदी, जिला पुलिस अधीक्षक पंकज चैधरी एवं विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय अधिकारीगण उपस्थित थे।