DIG के बेटे ने सोशल साइट्स पर बघारी बाप की शान

नई दिल्ली। जम्मू कश्मीर के एक उच्च पुलिस अधिकारी के 'साहबजादे' के द्वारा अपने पिता की शान बघेरने के लिए सोशल साइट्स पर शेयर की ग...

नई दिल्ली। जम्मू कश्मीर के एक उच्च पुलिस अधिकारी के 'साहबजादे' के द्वारा अपने पिता की शान बघेरने के लिए सोशल साइट्स पर शेयर की गईं तस्वीरों के इंटरनेट पर वायरल होने के बाद पुलिस महकमें में हडकंप मच गया। डीआईजी के बेटे ने पिता के शाही ठाठ की कुछ तस्वीरें सोशल नेटवर्किंग साइट इंस्टाग्राम पर अपलोड की हैं।


तस्वीर में जम्मू कश्मीर के डीआईजी शकील बेग एक अर्दली के हाथों से जूते पहनते हुए दिखाई दे रहे हैं। ये तस्वीरें फोटो शेयरिंग वेबसाइट इंस्टाग्राम पर उनके बेटे टोनी बेग ने डाली हैं। टोनी बेग ने इस फोटो के कैप्शन में लिखा है "मेरे पिता, असली बादशाह! 15 साल से मेरे पापा ने अपने जूते खुद नहीं पहने।" टोनी बेग ने इन तस्वीरों के साथ बड़े गर्व से लिखा है कि उसके पुलिस अधिकारी पिता जूते न सिर्फ दूसरों से पहनते हैं, बल्कि जब वह घर से बाहर निकलते हैं, तो यह भी पक्का करते हैं कि रोड पर ट्रैफिक न हो।


यही नहीं टोनी की ओर से एक और तस्वीर शेयर की गई है, जिसमें एक पुलिस अधिकारी बिल्डिंग से निकलते शकील बेग के पीछे छाता लिए चल रहा है। इसका कैप्शन आपका खून जला देगा। तस्वीर के साथ टोनी ने लिखा है, 'डैड और मैं। यह तब है जब न धूप है न बारिश;)' साथ में #Security, #Guns और #Umbrella हैशटैग दिया गया है।


सभी अपडेट के लिए हमें Facebook और Twitter पर फ़ॉलो करें

 

इस लेख पर अपने विचार व्यक्त करें...

Related Posts

India 8152526148031198187
item