बीपीएल कार्ड धारक से प्रशिक्षण के लिए आवेदन आमंत्रित

अजमेर। राजस्थाान अनुसूचित जाति, जनजाति वित्त एवं विकास सहकारी निगम के माध्यम से अनुसूचित जाति के बीपीएल परिवारों के सदस्यों को रोजगार पर प्...

अजमेर। राजस्थाान अनुसूचित जाति, जनजाति वित्त एवं विकास सहकारी निगम के माध्यम से अनुसूचित जाति के बीपीएल परिवारों के सदस्यों को रोजगार पर प्रशिक्षण प्रदान करने के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए है।

निगम के परियोजना प्रबंधक राधेश्याम मीणा ने बताया कि निगम द्वारा वर्ष 2016-17 के लिए अनुसूचित जाति के बीपीएल युवक -युवतियों को कम्प्यूटर टैली, होटल मैनेजमेन्ट, टेलरिंग, फोर व्हीलर मोटर मैकेनिक के क्षेत्र में रोजगार उपलब्ध करवाने के लिए आवेदन पत्र आमंत्रित किए गए है।

अजमेर जिले के निवासी अनुसूचित जाति के प्रशिक्षाणर्थी की आयु 18 से 35 वर्ष मध्य होनी चाहिए। प्रार्थी बीपीएल कार्ड धारक अथवा उसकी आय ग्रामीण क्षेत्र में 20 हजार एवं शहरी क्षेत्र में 21 हजार 400 रूपए वार्षिक होनी चाहिए।

सक्षम राजपत्रित अधिकारी द्वारा आय प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र, मूल निवास प्रमाण पत्र, राशन कार्ड, शैक्षिणिक योग्यता प्रमाण पत्र एवं फोटो के साथ आवेदन किया जा सकता है। आवेदन पत्र कलेक्ट्रेट कार्यालय में डीआरडीए भवन स्थित निगम के कार्यालय से निःशुल्क प्राप्त किए जा सकते है। आवेदन करने की अन्तिम तिथि 10 नवम्बर है।

इस लेख पर अपने विचार व्यक्त करें...

Related Posts

Ajmer 2811170323257963160
item