पुष्कर में स्टाल आवंटन के लिए मांगे आवेदन

अजमेर । पुष्कर पशु मेला 2016 में पशु पालन विभाग द्वार प्रदर्शनी स्थल पर आयोजित विकास प्रदर्शनी में राजकीय अर्द्धराजकीय एवं स्वयं सेवी संस्थ...

अजमेर । पुष्कर पशु मेला 2016 में पशु पालन विभाग द्वार प्रदर्शनी स्थल पर आयोजित विकास प्रदर्शनी में राजकीय अर्द्धराजकीय एवं स्वयं सेवी संस्थाओं को निःशुल्क स्टाल का आंवटन किया जाएगा। प्रदर्शनी में अपने उत्पादों एवं सेवाओं का प्रदर्शन करने के लिए स्टाल का आवंटन विभागीय ले- आऊट के अन्तर्गत पहले आओ पहले पाओ आधार पर किया जाएगा।

इच्छुक निर्माता, एजेंसी, राजकीय एवं स्वयं सेवी संस्थाओं द्वारा अपनी वस्तुओं को प्रदर्शित करने के लिए स्थान आरक्षित कराने के लिए कार्यालय संयुक्त निदेशक, पशु पालन विभाग, शास्त्राीनगर अथवा प्रदर्शनी प्रभारी डाॅ.. सुधाकर सैनी, सदस्य सचिव विकास प्रदर्शनी से  सम्पर्क किया जा सकता है।

पुष्कर पशु मेले में विकास प्रदर्शनी का शुभारंभ 11 नवम्बर को एवं समापन 14 नवम्बर को होगा। यह जानकारी पशु पालन विभाग के संयुक्त निदेशक डाॅ. एस.एस. चन्दावत ने दी।

इस लेख पर अपने विचार व्यक्त करें...

Related Posts

Ajmer 896027301195575149
item