पति के जुल्मों से तंग आई महिला, बन गई 'वीरू'
बूंदी। पति के उत्पीडन से परेशान होकर बूंदी की एक महिला 'शोले के वीरू' के समान ही 100 फिट उँची पानी की टंकी पर और चढ़ गई। आज दोपहर ...
विवाहिता की मांग थी की उसके पति को नौकरी से निलंबित किया जाये। विवाहिता ने आरोप लगाया कि उसका पति जो कि जिला कलेक्टर कार्यालय में बाबू के पद पर कार्यरत है। उसने उसे पिछले तीन से चार साल से छोड़ रखा है, जिसके चलते उसके पास रहने और खान-पान की कोई व्यवस्था नहीं है। महिला ने पति पर आरोप लगते हुए कहा कि उसके पति शिवकुमार पूरी ने दूसरी महिला से शादी कर ली है, जिससे तंग आकर वह टंकी पर चढ़ने को मजबूर हुई है।
सूचना मिलने पर उपखण्ड अधिकारी जीतेन्द्र सिंह और पुलिस उपाधीक्षक भँवर सिंह शेखावत पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। करीब पौन घंटे की मशक्क़त के बाद उपखण्ड अधिकारी जीतेन्द्र सिंह और पुलिस उपाधीक्षक भँवर सिंह शेखावत द्वारा विवाहिता की बेटी रुचिका पूरी से वार्तालाप में उचित कार्यवाही करने आश्वासन देने के बाद वह पानी की टंकी से नीचे उतरी।
उपखण्ड अधिकारी जीतेन्द्र सिंह और पुलिस उपाधीक्षक भँवर सिंह शेखावत ने विवाहिता की शिकायत पर जाच करवाने की बात कही और पीडिता को उचित न्याय दिलाने का आश्वासन दिया। गौरतलब है कि विवाहिता निवासी सुवासा गावं का विवाह तालेड़ा तहसील के शिवकुमार से हुआ था।