मंदिर परिसर मे चल रहा है स्कुल बरसात होते ही स्कूल की छुट्टी
बूंदी । देई क्षेत्र के मोडसा गांव स्थित राजकीय नवीन प्राथमिक विद्यालयका भवन नही होने से बरसात आने पर विद्यालय के बच्चो की छूट्टी कर कर हो...
https://khabarrn1.blogspot.com/2014/07/blog-post_40.html
बूंदी । देई क्षेत्र के मोडसा गांव स्थित राजकीय नवीन प्राथमिक विद्यालयका भवन नही होने से बरसात आने पर विद्यालय के बच्चो की छूट्टी कर कर हो जाती है। समस्या को लेकर भवन निर्माण कराने की मांग को लेकर ग्रामीणो ने मंगलवार को उपखण्ड अधिकारी को ज्ञापन सोंपा। ज्ञापन मे बताया कि राजकीय नवीन प्राथमिक विद्यालय बैरवा का झौपडा के लिए नामान्तरण संख्या १६९३ दिनांक ८ फरवरी २०१३ को खसरा संख्या २७१/१ रकबा पांच बीघा भूमि अलोट हुई थी। विद्यालय भवन के लिए छह लाख पिच्चहत्तर हजार छह सो पिच्चहत्तर अग्रिम भुगतान के लिए स्वीकृत को चुके है।
परन्तु गांव के कुछ भू माफियो द्वारा उक्त भूमि पर नाजायज कब्जा करने से विद्यालय भवन का निर्माण नही हो पा रहा है। मामले को लेकर पूर्व मे कई बार अधिकारियो को लिखित मे अवगत करा दिया है। परन्तु समस्या का कोई समाधान नही हुआ है। वर्तमान मे भवन नही होने से बच्चो को सर्दी गर्मी बरसात रामदेवजी के मंदिर के सामने खुले मे बैठकर पढना पडता है। ऐसे मे बरसात आने पर बच्चो की छुट्टी करनी पडती है।
ग्रामीणो ने ज्ञापन देकर विद्यालय भवन का निर्माण करने की मांग की है। जिससे विद्यार्थियो की समस्या का समाधान हो ओर स्वीकृत राशि भी लेप्स नही हो। ग्रामीणो शोजीलाल,भंवरलाल,प्रहलाद,कान्हा,जगन्नाथ,रामनारायण,रामस्वरूप,लेखराज,भरतराज व गंगाधर ने बताया कि समस्या का समाधान नही होने पर उपखण्ड अधिकारी के सामने धरना दिया जायेगा ।
परन्तु गांव के कुछ भू माफियो द्वारा उक्त भूमि पर नाजायज कब्जा करने से विद्यालय भवन का निर्माण नही हो पा रहा है। मामले को लेकर पूर्व मे कई बार अधिकारियो को लिखित मे अवगत करा दिया है। परन्तु समस्या का कोई समाधान नही हुआ है। वर्तमान मे भवन नही होने से बच्चो को सर्दी गर्मी बरसात रामदेवजी के मंदिर के सामने खुले मे बैठकर पढना पडता है। ऐसे मे बरसात आने पर बच्चो की छुट्टी करनी पडती है।
ग्रामीणो ने ज्ञापन देकर विद्यालय भवन का निर्माण करने की मांग की है। जिससे विद्यार्थियो की समस्या का समाधान हो ओर स्वीकृत राशि भी लेप्स नही हो। ग्रामीणो शोजीलाल,भंवरलाल,प्रहलाद,कान्हा,जगन्नाथ,रामनारायण,रामस्वरूप,लेखराज,भरतराज व गंगाधर ने बताया कि समस्या का समाधान नही होने पर उपखण्ड अधिकारी के सामने धरना दिया जायेगा ।
.jpg)