देश-दुनिया के नामचीन फोटो जर्नलिस्ट-पत्रकार 1 अक्टूबर को होंगे रू-ब-रू

Jaipur photo journalism seminar, जयपुर फोटो जर्नलिज्म सेमिनार, Media News, पत्रकार एवं फोटो जर्नलिस्ट
जयपुर। इमेजिन फोटो जर्नलिस्ट सोसाइटी की ओर से एक अक्टूबर को जेएलएन मार्ग स्थित प्रभा भवन ऑडिटोरियम में आयोजित होने वाली एक दिवसीय जयपुर फोटो जर्नलिज्म सेमिनार में देश-दुनिया के नामचीन पत्रकार एवं फोटो जर्नलिस्ट रु-ब-रु होंगे।

कार्यक्रम समन्वयक प्रीति जोशी ने बताया कि इस सेमिनार को देश-दुनिया के फोटो जर्नलिस्ट और नामी-गिरामी पत्रकार संबोधित करेंगे। विभिन्न सत्रों में आयोजित होने वाली इस सेमिनार के मुख्य वक्ता मीडिया फॉर चेंज तथा सीएसडीएस के पब्लिक्स एंड पॉलिटिक्स प्रोग्राम्स के निदेशक विपुल मुद्गल, राजस्थान सरकार की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के प्रिंसीपल ओएसडी अरिजीत बैनर्जी, द वायर के फाउंडर एडिटर और भारतीय-अमेरिकन पत्रकार सिद्धार्थ वरदराजन, फॉर्चून मैगजीन इंडिया के फोटो एडिटर बंदीप सिंह, इंडिया टुडे के असिस्टेंट एडिटर रोहित परिहार, नामचीन फोटो जर्नलिस्ट सतीश पेंडनेकर और प्रशांत पंजीर होंगे।

जोशी ने बताया कि सेमिनार में पत्रकारिता और फोटो पत्रकारिता से जुड़े दिग्गजों के अलावा इस क्षेत्र के स्टूडेंट्स भी भाग लेंगे। सेमिनार का उद्देश्य फोटो पत्रकारिता में रुचि रखने वालों का इस क्षेत्र के दिग्गजों से संवाद स्थापित कराने के अलावा उन्हें इस क्षेत्र की बारीकियों से भी रू-ब-रू कराना है। सेमिनार में एंट्री नि:शुल्क रखी गई है।

इस लेख पर अपने विचार व्यक्त करें...

Related Posts

Media World 4336068175085350970
item