बाईक चोर गिरोह का पर्दाफाश,16 मोटराईकिलें बरामद
लंबे समय से शहर में सक्रिय था चोर गिरोह,तीन युवक गिरफ्तार, बालोतरा। जिला पुलिस अधीक्षक हेमंत शर्मा के निर्देशानुसार पुलिस उप अधीक्षक बालोत...
बालोतरा। जिला पुलिस अधीक्षक हेमंत शर्मा के निर्देशानुसार पुलिस उप अधीक्षक बालोतरा अमृतलाल जीनगर व थानाधिकारी सुखाराम विश्नोई के नेतृत्व में गठित टीम ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 16 मोटरसाईकिले बरामद करने में कामयाबी हासिल की है।
पुलिस हिरासत में बाईक चोर गिरोह। फोटो भगाराम पंवार।
बालोतरा कस्बे में दुपहिया वाहनों की लगातार हो रही चोरी की वारदातों की रोकथाम को लेकर जिला पुलिस अधीक्षक हेमंत शर्मा ने चोरियों को रोकने व चोरों को पकडऩे के सख्त निर्देश दिए थे। जिस पर थानाधिकारी विश्नोई के नेतृत्व में स.उ.नि. रावताराम, कानि. सुखदेव, कानि. राकेश कुमार, कानि. जसाराम की एक टीम गठित कर संदिग्ध/मुस्तबान की कड़ी निगरानी रखी गई। थानाधिकारी के नेतृत्व में गठित टीम ने कड़ी मेहनत एवं अथक प्रयास कर मुलजिम लूणाराम पुत्र उतमाराम जाति मेघवाल उम्र 25 वर्ष निवासी स्वामीजी की झाख पीएस गिड़ा, सताराम पुत्र खेराजराम जाति जाट उम्र 40 वर्ष निवासी रामपुरा बाटाडु पीएस गिड़ा, किशनाराम पुत्र नवलाराम जाति जाट उम्र 24 वर्ष निवासी केशूला महेचान पुलिस थाना गिड़ा को दस्तयाब कर गहन पूछताछ करने पर मुलजिम लूणाराम द्वारा बालोतरा से मोटरसाईकिल चोरी कर गायत्री उच्च माध्यमिक विद्यालय भीमडा में कक्षा 11वीं में अध्ययनरत छात्र भूराराम पुत्र नवलाराम जाति जाट निवासी दलानाडा पोसाल को देना व भूराराम द्वारा चोरी की मोटरसाईकिलें आगे बेचना स्वीकार किया है। थानाधिकारी ने बताया कि लूणाराम ने पिछले एक वर्ष से कस्बा बालोतरा में करीब 30 मोटरसाईकिल चोरी करने की वारदातों को स्वीकार किया है। उन्होंने बताया कि लूणाराम पिछले काफी समय से बालोतरा शहर व आस-पास के इलाकों में मोटरसाईकिले चोरी की वारदाते अपने साथियों के साथ करता आ रहा था। टीम ने जब लूणाराम को दस्तयाब कर गहनता से पूछताछ की तो उसने इस इलाके से 30 मोटरसाईकिले चोरी करने की बात को स्वीकार किया। लूणाराम पहले भी मोटरसाईकिल चोरी के कई प्रकरणों में गिरफ्तार हो चुका है। विश्नोई ने बताया कि चोर गिरोह से ओर मोटरसाईकिल चोरी होने की घटनाओं का खुलासा हो सकता है।