सीसीओई को मिला ग्रीन बिल्डिंग प्रमाण—पत्र
सीसीओई जोधपुर में किसी भी श्रेणी और राजस्थान में वोकेशनल ट्रेनिंग श्रेणी में पहली ग्रीन बिल्डिंग है। जोधपुर-नागौर रोड पर केयर्न इंडिया की और से सामुदायिक विकास के प्रयासों के तहत समुदाय के कौशल विकास और रोज़गार अवसरों से उनको जोड़ने के उद्देश्य से जोधपुर में केयर्न सेंटर ऑफ़ एक्सलेंस की स्थापना की गई है।
सीसीओई के बारह एकड़ में फैले परिसर में निर्माण क्षेत्र लगभग डेढ़ लाख वर्ग फीट है। इस परिसर के वास्तुविद अनु मृदुल हैं तथा जोधपुर के प्रसिद्ध छीतर के पत्थर का उपयोग करते हुए इस बिल्डिंग को इस प्रकार बनाया गया है कि प्राकृतिक प्रकाश और हवा का पूर्ण उपयोग किया जा सके। दैनिक ज़रूरतों को सौर ऊर्जा के जरिये पूरा करने के अलावा वर्षा जल पुनर्भरण का भी इस बिल्डिंग में पूरा ध्यान रखा गया है।
सीसीओई में प्रशिक्षण प्राप्त विद्यार्थी देश और विदेश में रोज़गार अवसरों से जुड़ सकेंगे। केयर्न ने राजस्थान कौशल एवं आजीविका विकास निगम के साथ अंतर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त प्रशिक्षण संस्थान टीयूवी रहेइनलैंड, जर्मनी को सीसीओई के पाठ्यक्रम लागू करने के लिए सहयोगी के रूप में जोड़ा है। वर्तमान में यहाँ एडवांस वेल्डिंग, नवीनीकृत ऊर्जा, ऑटोमोबाइल रिपेयर और रख रखाव, रिटेल आदि पाठ्यक्रम संचालित किये जा रहे हैं।