साउथ की इस एक्ट्रेस ने Rape को लेकर दिया ऐसा बयान कि टूट पड़ा सारा देश...

Priyamani, South Actress, Rape, Twitter, एक्ट्रेस प्रियमणि, रेप, ट्विटर, केरल, एर्नाकुलम, गैंगरेप
नई दिल्ली। बॉलीवुड अभिनेत्री विद्या बालन की कजिन सिस्टर तमिल एक्ट्रेस प्रियमणि ने रेप को लेकर अपने ट्विटर अकाउंट पर एक ऐसा बयान दिया है, जिससे देशभर में फैले उनके फेंस ही उन पर टूट पड़े और उन्हें जमकर खरी-खोटी सुना रहे हैं।

दरअसल हाल ही में केरल के एर्नाकुलम में एक दलित लॉ स्टूडेंट के साथ हुए गैंगरेप और मर्डर की घटना को लेकर प्रियमणी ने अपनी एक पोस्ट में लिख कि, 'मुझे नहीं लगता कि भारत अब महिलाओं के लिए सुरक्षित है।' इसके साथ ही एक अन्य ट्वीट में उन्होंने कहा कि, 'महिलाओ के साथ अच्छा नही हो रहा है। उन्हें भारत देश छोड़कर किसी ऐसी जगह पर जाना चाहिए, जहां वे खुद को सुरक्षित महसूस कर सके।'
अपने इन ट्वीट्स को लेकर प्रियमणी सभी की नजरो में आ गई और इसके बाद ट्वीटर यूजर्स ने उन्हें बहुत कुछ सुनाया। इस पर प्रियमणी ने कहा है कि, 'जो मेरे ट्वीट को लेकर रिप्लाई कर रहें हैं, मैं उन सभी से ये अपील करती हूं कि मेरे ट्वीट को सही से पढ़ें, मैंने कभी अपने देश के खिलाफ नहीं बोला है।'
उन्होंने कहा कि उन्होंने देश के खिलाफ तो कुछ भी नहीं कहा है, फिर क्यों सब उन्हें यह सुना रहे हैं। उनके मन में जो बात थी, उन्होंने वही तो कही है। उनके ट्वीट को गम्भीरता के साथ लिया जाये, उन्होंने अपनी भावनाओ को सभी के साथ शेयर किया है।

गौरतलब है कि 2003 में तेलुगु फिल्म से एक्टिंग डेब्यू करने वाली प्रियमणि मॉडलिंग भी करती हैं।मॉडलिंग के साथ ही प्रियमणी साउथ की फिल्मों में भी काम करती हैं और बॉलीवुड में भी कई फिल्मों में दिखाई दे चुकी हैं, जिनमें से शाहरुख खान की फिल्‍म 'चेन्नई एक्सप्रेस' भी एक है। चैन्नई एक्सप्रेस में प्रियमणी 'वन टू थ्री फोर...' गाने में नजर आई थीं।

First Published on Monday, May 9, 2016 at 9:51 PM

 

इस लेख पर अपने विचार व्यक्त करें...

Related Posts

Headlines 6890719273236296806
item