आसाराम की न्यायिक हिरासत 14 दिन बढ़ाई गई

जोधपुर। नाबालिग लड़की से यौन शोषण के आरोप में जोधपुर की जेल में बंद आसाराम बापू को आज कोर्ट में पेश किया गया, जहाँ कोर्ट ने आसाराम की न्‍यायिक हिरासत 14 दिनों तक बढ़ा दी है। अब आसाराम को 11 अक्टूबर तक जेल में रहना होगा। आसाराम के शिष्य शिवा को भी जमानत नहीं मिली।

कोर्ट ने 11 अक्टूबर तक आसाराम को न्यायिक हिरासत में भेजने का आदेश दिया। आसाराम की जमानत अर्जी पर सुनवाई 1 अक्टूबर को होनी है। वार्डन शिल्पी की चार दिन की पुलिस हिरासत की अवधि आज सोमवार को खत्म होने पर उसे भी आज कोर्ट में पेश किया गया।

अब तक आसाराम को निर्दोष बता रही उनकी सबसे अहम राजदार शिप्पी उर्फ संचिता गुप्ता ने पूछताछ के दौरान कुछ ऐसे सनसनीखेज खुलासे किये हैं जो आसाराम को सजा दिलाने के लिये काफी हैं।

शिल्पी ने पूछताछ में बताया कि नाबालिग लड़की से यौन उत्पीडऩ एक सोची-समझी साजिश थी। नाबालिग को आसाराम के पास भेंजने को मजबूर करने के लिये ही भूत-प्रेत का साया होने तथा बीमार होने की झूठी कहानी गढ़ी गई थी।

शिल्पी ने पूछताछ में ये बताया है कि यूपी के मेरठ में आसाराम की शिकार एक और पीडिता है। उल्लेखनीय है कि आसाराम के देशभर में कई जगह गुरूकुल हैं, लेकिन बालिका छात्रावास सिर्फ छिंदवाड़ा के खजूरी में ही है। यहां वर्तमान में 190 छात्राएं हैं। 

इस लेख पर अपने विचार व्यक्त करें...

Related Posts

Rajasthan 9062311274600716311
item