नागर को कांग्रेस पार्टी ने किया निलंबित

जयपुर। कांग्रेस आलाकमान से दुष्कर्म के आरोपी प्रदेश के पूर्व मंत्री बाबूलाल नागर को पार्टी से निलंबित करने के निर्देश मिलने पर प्रदेश अध...

जयपुर। कांग्रेस आलाकमान से दुष्कर्म के आरोपी प्रदेश के पूर्व मंत्री बाबूलाल नागर को पार्टी से निलंबित करने के निर्देश मिलने पर प्रदेश अध्यक्ष चंद्रभान सिंह ने नागर को निलंबित कर दिया हैं। प्रदेश प्रभारी गुरूदास कामत ने प्रदेश अध्यक्ष चन्द्रभान को फोन पर कहा है कि वे नागर को तुरंत पार्टी से निलंबित करें।

नागर पर पिछले दिनों महिला ने दुष्कर्म का आरोप लगाया था। इस आरोप के बाद उन्होंने मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था। राज्य सरकार ने मामले की जांच सीआईडी को सौंप दी, लेकिन लगातार नागर को लेकर आरोपों का दौर जारी रहने के बाद पार्टी ने उनके खिलाफ कड़ा कदम उठाया।

हालंकि, आलाकमान पहले दिन से ही नागर के खिलाफ था, लेकिन प्रदेश की तरफ से कार्रवाई नहीं होने के बाद कड़े निर्देश देने पड़े। वहीं, पीड़िता ने सोमवार को मिडिया से बातचीत में आरोप लगाए की सरकार ने नागर को बचाने के लिए किसी ओर का एसएमएस अस्पताल में मेडिकल कराया था।

बाबूलाल नागर दुष्कर्म मामले में अब उनके भाई और जयपुर जिला प्रमुख हजारीलाल नागर भी घिरते नजर आ रहे है। पीडिता के 164 के बयान के पहले दिन कांग्रेसी पार्षद सीएम शर्मा अपने साथी श्यामलाल और ड्राईवर के साथ पीडिता के घर पहुंचा और वो खुद बाहर खड़ा रहा। जबकि अपने गुर्गे श्यामलाल को अंदर भेजा। श्यामलाल ने पीडिता से बयान बदलने के एवज में मोटी रकम की पेशकश की।

पीड़िता ने यह सीडी सीबीआई के साथ मीडियो को भी दी। इस पर सीबी सीआईडी की ओर से नागर के भाई और जयपुर जिला प्रमुख हजारीलाल नागर,कांग्रेसी पार्षद सीएम शर्मा और श्यामलाल से आज पूछताछ करेंगी।

सी.आई.डी.(सी.बी.) के जांच अधिकारी ने पीड़िता की सिफारिश पर बाबूलाल नागर की ओर से माहेश्वरी स्कूल में प्रवेश के लिए की गई सिफारिश से संबंधित 4 व्यक्तियों के बयान लिए। बताया जा रहा है कि नागर ने पीड़िता के पूत्र को स्कूल में प्रवेश के लिए सिफारिश की थी।

इस लेख पर अपने विचार व्यक्त करें...

Related Posts

Rajasthan 5409027364558672979
item