वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से हुई जन सुनवाई एवं सतर्कता समिति की बैठक
मुख्यमंत्री वसुन्धरा राजे के निर्देश पर आज जिले में पहली बार जिला जन अभियोग एवं सतर्कता समिति तथा जिला स्तरीय जन सुनवाई की बैठकें एक साथ आयोजित की गई। अतिरिक्त जिला कलक्टर किशोर कुमार की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में परिवादियों द्वारा प्रस्तुत शिकायतों पर परिवादी के सामने ही वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में उपस्थित अधिकारियों से जवाब तलब किया गया। कई प्रकरणों का मौके पर ही निस्तारण किया गया। कई मामलों में अधिकारियों को अगली बैठक से पूर्व कार्यवाही कर परिवादियों को राहत देने के निर्देश दिए गए।
बैठक को सम्बोधित करते हुए अतिरिक्त जिला कलक्टर किशोर कुमार ने कहा कि राज्य सरकार आम आदमी की शिकायतों के निस्तारण को लेकर गंभीर है। मुख्यमंत्री स्वयं इन प्रकरणों को देख रही हैं। इसमें किसी भी प्रकार लापरवाही बर्दाश्त नही की जाएगी। जो भी अधिकारी अपने यहां प्रस्तुत समस्याओं का निराकरण करने के बजाए उसे जरूरत से ज्यादा समय तक लम्बित रखता है तो उसके खिलाफ सख्त अनुशासनात्मक कार्यवाही की जाएगी। अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे अपने यहां लम्बित प्रकरणों को उनकी समयावधि के अनुसार सूचीबद्ध कर लें एवं तुरन्त निस्तारित करें।
बैठक में पूर्व जिला परिषद सदस्य कृष्ण गोपाल जोशी द्वारा सेंदरिया में सरकारी जमीन पर भू-माफिया द्वारा अतिक्रमण की शिकायत पर नगर निगम को निर्देश दिए गए कि तुरन्त अतिक्रमी को हटा कर जमीन का कब्जा लिया जाए। निगम के अधिकारियों ने कहा कि जांच में शिकायत सही पायी गई है। शीघ्र ही इस अतिक्रमण को हटा दिया जाएगा। इसी तरह अंराई के गुर्जरवाड़ा गांव निवासी रामरतन जाट द्वारा गांव की आबादी के पास खनन में अवैध ब्लास्टिंग की शिकायत पर संबंधित अधिकारियों को सात दिन में कार्यवाही कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए।
इसी तरह दौराई के नुसरत अली को घरेलू विद्युत कनेक्शन के मामले में भी शीघ्र कार्यवाही के निर्देश दिए गए। भिनाय क्षेत्रा के जनप्रतिनिधि गिरीराज यादव द्वारा देवलियाकलां में अवैध बजरी खनन की शिकायत पर आरोपियों के खिलाफ एफ.आई.आर. दर्ज कराने, खनन रूकवाने एवं जांच कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए। भगवान गंज क्षेत्रा में नियम विरूद्ध चल रहे बीयर बार की शिकायत पर जिला आबकारी अधिकारी को कार्यवाही के लिए निर्देशित किया गया। बांदरसींदरी के हनुमान जाट की शिकायत पर अधिकारियों को भूमि की पैमाइश करने एवं जांच रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए। नगर निगम के सेवानिवृत फायरमैन केशवनाथ शर्मा द्वारा पेंशन नहीं मिलने की शिकायत का भी निस्तारण कर दिया गया। निगम ने पेंशन के आदेश जारी कर दिए है।
इसी तरह सरवाड़ के राजेन्द्र कुमार कलवार एवं अन्य द्वारा शिकायत पर लिंक रोड़ के पास सरकारी भूमि व रास्ते की जमीन को हडपने के मामलें में जांच टीम गठित करने एवं अगली बैठक तक रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए। ब्रिक्चियावास के लक्ष्मीनारायण मंदिर के पुजारी बालमुकुन्द दिवाकर द्वारा रिसीवर हटाकर मंदिर भूमि का कब्जा दिलाने संबंधी परिवाद पर देवस्थान विभाग से रिपोर्ट तलब की गई । अधिकारियों को इस मामले का शीघ्र निस्तारण करने के निर्देश दिए गए। राजेन्द्रपुरा हाथीभाटा निवासी बद्रीनारायण उपाध्याय द्वारा वेतन स्थिरीकरण की शिकायत का भी निस्तारण कर दिया गया है विभाग ने प्रार्थी को राहत प्रदान की है। भगवान गंज निवासी कन्हैयालाल ने शिकायत दी कि नगर निगम अनापति प्रमाण पत्र जारी नही कर रहा है। यह मामला भी निस्तारित कर परिवादी को बैठक में अनापति प्रमाण पत्रा सौप दिया गया।
इसी प्रकार अजमेर विकास प्राधिकरण से संबंधित कई मामलों में अधिकारियों को परिवादियों को राहत प्रदान करने के निर्देश प्रदान किए गए। चन्द्रवरदायी नगर के निवासी द्वारा डिवाईडर की अनावश्यक चैड़ाई की शिकायत पर प्राधिकरण को निर्देश दिए गए कि डिवाईडर की चैड़ाई तर्कसंगत रखकर राहत प्रदान की जाए। इसी तरह अजमेर तहसीलदार को बड़गांव में अतिक्रमण हटाने तथा अन्य परिवादों में संबंधित विभागों को शीघ्र कार्यवाही करने के निर्देश प्रदान किए गए।
बैठक में जिला परिषद के सी.ई.ओ. राजेश चैहान, जिला रसद अधिकारी सुरेश सिंधी, एस.डी.एम. अजमेर हीरालाल मीणा, एडीए के सचिव बी.एल.मीणा, नगर निगम की आयुक्त सीमा शर्मा सहित अन्य अधिकारी एवं वीडियो काॅन्फे्रंसिंग में जिले के सभी उपखण्ड अधिकारी, तहसीलदार एवं विकास अधिकारी उपस्थित थे।