पाकिस्तानी कलाकारों के समर्थन में अब हेमा मालिनी भी!

Hema Malini, Artist, Pakistani Artists, Dream Girl, Indian Motion Picturs Producers Association
नई दिल्ली। भारत पाकिस्तान के बीच चल रही मौजूदा तल्खी के बीच अपने जमाने की 'ड्रीम गर्ल' रही मशहूर बॉलीवुड फिल्म अदाकारा एवं राजनीतिज्ञ हेमा मालिनी ने पाकिस्तानी कलाकारों के काम को सराहा है। हालांकि हेमा ने पाकिस्तानी कलाकारों के काम की प्रशंसा की है, लेकिन उन्होंने कहा कि वह भारत या पाक में काम करने के मुद्दे पर टिप्पणी नहीं कर सकतीं।

वहीं, हाल ही में सुर्खियों में रहे पाकिस्तानी कलाकारों के भारत मेें काम करने के मुद्दे पर उन्होंने कहा कि, "मैं इस विवादास्पद मुद्दे पर ज्यादा बोलना नहीं चाहती, लेकिन मैं यह कहना चाहूंगी कि हम कलाकार हैं।" हेमा ने यह बात एक आरओ कंपनी के नए अभियान की शुरूआत के मौके पर कही।

गौरतलब है कि इंडियन मोशन पिक्चर्स प्रोड्यूसर्स एसोसिएशन ने भारतीय फिल्मों में काम करने से पाकिस्तानी कलाकारों पर प्रतिबंध लगाने का फैसला किया है। हेमा ने कहा कि, "कलाकार के रूप में हम उनके काम की सराहना कर सकते हैं, लेकिन उन्हें यहां रहना चाहिए या नहीं इस पर टिप्पणी नहीं कर सकते।"



Keywords : Hema Malini, Artist, Pakistani Artists, Dream Girl, Indian Motion Picturs Producers Association

इस लेख पर अपने विचार व्यक्त करें...

Related Posts

Headlines 1132320209132189127
item