समुद्र तट पर पिकनिक मनाने गए स्टूडेंट्स में से 14 की डूबकर मौत, 4 गायब
https://khabarrn1.blogspot.com/2016/02/14-students-died-by-drowned-in-sea-4-missing.html
रायगढ़। महाराष्ट्र के रायगढ़ जिले में मुरुड समुद्र तट पर पिकनिक मनाए गए कॉलेज स्टूडेंट्स में से 14 स्टूडेंट्स की समुद्र में डूबकर मौत हो गई, जबकि इस हादसे में चार अन्य बच्चे गायब बताये जा रहे हैं। यह इलाका मुंबई से करीब 150 किलोमीटर की दूरी पर बताया जा रहा है।
जानकारी के अनुसार, पुणे के ईनामदार कॉलेज से तीन बसों में सवार होकर करीब 130 विद्यार्थी पिकनिक मनाने के लिए मुरुड बीच पर पहुंचे थे। बीच पर नहाते समय कुछ बच्चे ज्यादा आगे चले गए, जिससे वे समुद्र में डूब गए। तटरक्षक बल ने एक इंटरसेप्टर यान और चेतक हेलीकॉप्टर के जरिए तलाशी अभियान शुरू कर दिया है।
बचाव-राहत अभियान में बचाव दाल ने समुद्र में से 14 बच्चों को बाहर निकला, लेकिन तब तक उनकी मौत हो चुकी थी। एक वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार सी किंग हेलीकॉप्टर को भी इस बचाव अभियान में लगाया गया है। मरने वालों में कुछ लड़कियां भी शामिल बताई जा रही है।
जानकारी के अनुसार, पुणे के ईनामदार कॉलेज से तीन बसों में सवार होकर करीब 130 विद्यार्थी पिकनिक मनाने के लिए मुरुड बीच पर पहुंचे थे। बीच पर नहाते समय कुछ बच्चे ज्यादा आगे चले गए, जिससे वे समुद्र में डूब गए। तटरक्षक बल ने एक इंटरसेप्टर यान और चेतक हेलीकॉप्टर के जरिए तलाशी अभियान शुरू कर दिया है।
बचाव-राहत अभियान में बचाव दाल ने समुद्र में से 14 बच्चों को बाहर निकला, लेकिन तब तक उनकी मौत हो चुकी थी। एक वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार सी किंग हेलीकॉप्टर को भी इस बचाव अभियान में लगाया गया है। मरने वालों में कुछ लड़कियां भी शामिल बताई जा रही है।