प्रो कबड्डी लीग में जयपुर पिंक पैंथर ने किया जीत से आगाज

Jaipur Pink Panthers, Telugu Titan, Pro Kabaddi League, Jaipur, Abhishek Bachchan, Irrfan Khan, जयपुर, प्रो कबड्डी लीग, जयपुर पिंक पैंथर्स, तेलगू टाइटंस
जयपुर। जयपुर में आज से एक बार फिर हू—तू—तू का दौर शुरू हो गया है और प्रो कबड्डी लीग के इस सीजन 4 में उद्घाटन सत्र का पहला मैच जयपुर पिंक पैंथर्स और तेलगू टाइटंस के बीच हुआ। इस मैच में अभिषेक बच्चन की टीम जयपुर पिंक पैंथर्स ने जीत के साथ प्रो कबड्डी लीग का आगाज ​किया। मैच में जयपुर पिंक पैंथर्स ने बेहद कड़े मुकाबले में अंंत में बाजी मार ली और जयपुर पिंक पैंथर्स ने  तेलुगु टाइटंस 28-14 के स्कोर से मैच हरा दिया।

इससे पूर्व मैच शुरू होने से पहले जूनियर बच्चन के नाम से पहचाने जाने वाले बॉलीवुड अभिनेता अभिषेक बच्चन और हॉलीवुड की फिल्मों में अपना लौहा मनवाने वाले संजीदा कलाकार इरफान खान ने दर्शकों एवं खिलाड़ियों के बीच आकर उनकी हौसला अफजाई की। मैच का मुकाबला शुरू होने से इरफान खान ने राष्ट्रीय गान के साथ मैच की शुरूआत करवाई।
इस लेख पर अपने विचार व्यक्त करें...

Related Posts

Sports 1776310958100485631
item