जानिए क्या कहता है सोशल नेटवर्किंग साइट्स पर कांग्रेसी नेताओं की मौजूदगी और सक्रियता का ग्राफ

Jaipur, Ashok Gehlot, Sachin Pilot, Rajasthan Congress, Social Networking Sites, जयपुर, राजनीति, इंटरनेट, सोशल नेटवर्किंग साइट्स, राजस्थान, कांग्रेस के टॉप—5 नेता, पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, पीसीसी, सचिन पायलट, सीपी जोशी
जयपुर। राजनीति में पक्ष—विपक्ष के बीच कई मुद्दों को लेकर आपसी नोकझोंख और तकरार होना कोई नई बात नहीं है। जनता से जुड़े मुद्दों को लेकर सत्ता पक्ष एवं विपक्ष एक-दूसरे को वर्षों से घेरते चले आ रहे हैं, लेकिन बदलते वक्त की जरूरत बनती जा रही आॅनलाइन प्रणाली ने अब राजनीति के गलियारों में होने वाली चर्चाओ, नोकझोंख और आपसी खींचतान से आज आम आदमी तक को भी जोड़ दिया है।

इंटरनेट के बढ़ते चलन को देखते हुए आज जहां हरेक वर्ग इस पर अपनी मौजूदगी दर्शा रहा है, वहीं राजनीति से जुड़ी तमाम हस्तियां भी सोशल नेटवर्किंग साइट्स के जरिए अपनी बात कहने के साथ ही आम आदमी से जुड़ाव के प्रयास में लगी हुई नजर आने लगी है। इसी कड़ी में राजस्थान के विपक्ष में बैठने वाली कांग्रेस पार्टी के टॉप—5 नेताओें की आॅनलाइन सक्रियता को लेकर हाल ही कुछ आंकड़े पेश किए गए हैं। इन आंकड़ो में जहां पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की सोशल साइट्स पर सक्रियता को बताया गया है, वहीं कांग्रेस के अन्य नेताओं की भी मौजूदगी—गैरमौजूदगी दिखाई गई है।

फर्स्ट इंडिया की खबर के मुताबिक, प्रदेश कांग्रेस के टॉप—5 नेताओं की फेसबुक और टि्वटर जैसी सोशल नेटवर्किंग साइट्स पर मौजूदगी और सक्रियता के रिकॉर्ड कार्ड में प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत सबसे ज्यादा एक्टिव हैं। उनके बाद पीसीसी चीफ सचिन पायलट और सीपी जोशी का नंबर आता है। करीब 200 पीसीसी पदाधिकारियों में दो दर्जन ही नेता सोशल साइट्स पर सक्रिय रहते हैं। आइए जानते हैं क्या कहता है कांग्रेस के टॉप—5 नेताओं की सोशल नेटवर्किंग साइट्स पर मौजूदगी और सक्रियता का ग्राफ...

अशोक गहलोत (पूर्व मुख्यमंत्री)
सोशल साइट्स पर अपनी बात कहने और जनता से जुड़ाव बनाने के मामले में राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को सबसे पहले पायदान पर बताया गया है। गहलोत फील्ड में तो लगातार सक्रीय रहते ही हैं, सोशल साइट्स पर भी वो बाकी नेताओं से बहुत आगे हैं। गहलोत के ऑफिशियल फेसबुक पेज पर लाइक्स की संख्या 6 लाख 68 हजार 911 है। गहलोत अपने फेसबुक पेज पर हर दिन कोई ना कोई पोस्ट अपलोड़ करते रहते हैं। वहीं टि्वटर पर भी गहलोत डेली ट्वीट करते रहते हैं। गहलोत के टि्वटर एकाउंट पर 26 हजार से ज्यादा फॉलोअर्स है। फेसबुक, ट्विटर के अतिरिक्त गहलोत इंस्टाग्राम, यू—ट्यूब और गूगल प्लस जैसी साइट्स पर भी मौजूद है।

सचिन पायलट (प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष)
दूसरे नम्बर रखा गया है प्रदेश कांग्रेस के मुखिया यानि पीसीसी चीफ सचिन पायलट को। पायलट सिर्फ फेसबुक और टि्वटर पर मौजूद है। पायलट के फेसबुक पेज पर 1 लाख 81 हजार 344 लाइक्स हैं। वहीं टि्वटर पर पायलट के फॉलोअर्स की संख्या 7 हजार 554 है। पायलट सोशल साइट्स पर सरकार की नाकामयाबियों और सभाओं से जुड़ी जानकारियां ही ज्यादा शेयर करते हैं।

सीपी जोशी (कांग्रेस महासचिव)
तीसरे नम्बर पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और प्रोफेसर साहब डॉ. सीपी जोशी को रखा गया है, जो कि फेसबुक और टि्वटर के जरिए अपने कार्यकर्ताओं और समर्थकों से जुड़े रहते हैं। सीपी के फेसबुक पेज पर 90 हजार 182 लाइक्स है। वहीं सीपी जोशी टि्वटर पर अशोक गहलोत और सचिन पायलट दोनों से आगे हैं। टि्वटर पर सीपी के 47 हजार से ज्यादा फॉलोअर्स हैं।

रामेश्वर डूडी (नेता प्रतिपक्ष)
चौथे पायदान पर नेता प्रतिपक्ष रामेश्वर डूडी हैं, जो महज फेसबुक पर मौजूद है। फेसबुक पेज पर डूडी के लाइक्स की संख्या करीब 13 हजार 71 है। फेसबुक पर डूडी अपनी चुनावी सभाओं और विधानसभा में उठाए गए मसलों को ही ज्यादा पोस्ट करते हैं। टि्वटर पर डूडी का एकाउंट ही नहीं है। कुल मिलाकर डूडी की सोशल साइट्स प्लेटफॉर्म पर परफोर्मेंस कमजोर नजर आती है।

गोविंद डोटासरा (कांग्रेस सचेतक)
सबसे आखिर में यानि पांचवें नम्बर पर प्रदेश कांग्रेस के सचेतक गोविंद डोटासरा को बताया गया है। डोटासरा भी एकमात्र सोशल साइट्स फेसबुक पर ही मौजूद है। फेसबुक पेज पर डोटासरा के लाइक्स की संख्या 19 हजार 503271 है। डूडी की तरह से ही  डोटासरा भी टि्वटर पर नहीं है।


इस लेख पर अपने विचार व्यक्त करें...

Related Posts

आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोपी शिक्षक निलम्बित

जयपुर। प्रदेश के प्राथमिक, माध्यमिक शिक्षा एवं भाषा राज्य मन्त्री (स्वतन्त्र प्रभार) वासुदेव देववानी ने राजकीय माध्यमिक विद्यालय बांसथूनी जिला बारां के 16 वर्षीय छात्र दिलखुश सहरिया को प्रताड़ित कर ...

निकाय चुनाव : 46 निकायों के लिए मतगणना मंगलवार को

जयपुर। राजस्थान के 46 निकायों में हुए मतदान के बाद कल मंगलवार को मतगणना होगी, जिसके लिए सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई है। मतगणना के दौरान शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस ने सुरक्षा के पुख्ता ब...

एमफिल एवं पीएचडी प्रवेश परीक्षा 29 नवंबर को

जयपुर। राजस्थान विश्वविद्यालय द्वारा एमफिल एवं पीएचडी पाठ्यक्रमों मे प्रवेश के लिए प्रवेश पूर्व परीक्षा 29 नवम्बर को आयोजित की जाएगी, जो कि महाराजा, महारानी, व कॉमर्स कॉलेज मे सुबह साढ़े 10 बजे से 2...

Watch in VideoComments

Watch in Video

.
News
Related Videos
Health & Fitness
06:00
Yoga For Kidney Health _ Yoga postures for Kidney Health _ Yoga For Kidneys _ @VENTUNO YOGA
Yoga For Kidney Health _ Yoga postures for Kidney Health _ Yoga For Kidneys _ @VENTUNO YOGA
Health & Fitness
04:43
8 Best Yoga Poses for Fibromyalgia
8 Best Yoga Poses for Fibromyalgia
Health & Fitness
07:19
5 Yoga Poses to relieve heartburn | Yoga for acidity
5 Yoga Poses to relieve heartburn | Yoga for acidity
Health & Fitness
03:05
5 Yoga poses to work on your Shoulders | Asanas To Deal with Shoulder Pain | Basic Yoga Sequence
5 Yoga poses to work on your Shoulders | Asanas To Deal with Shoulder Pain | Basic Yoga Sequence

Comments




item