जयपुर। प्रदेश के प्राथमिक, माध्यमिक शिक्षा एवं भाषा राज्य मन्त्री (स्वतन्त्र प्रभार) वासुदेव देववानी ने राजकीय माध्यमिक विद्यालय बांसथून...
https://khabarrn1.blogspot.com/2014/11/teacher-suspended-for-abetment-to-suicide.html
जयपुर। प्रदेश के प्राथमिक, माध्यमिक शिक्षा एवं भाषा राज्य मन्त्री (स्वतन्त्र प्रभार) वासुदेव देववानी ने राजकीय माध्यमिक विद्यालय बांसथूनी जिला बारां के 16 वर्षीय छात्र दिलखुश सहरिया को प्रताड़ित कर आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोपी अध्यापक मुकुट बिहारी सेन को तत्काल निलम्बित करने के निर्देश दिए, जिसकी पालना में संबंधित अध्यापक को निलम्बित कर दिया गया। उल्लेखनीय है कि राजकीय माध्यमिक विद्यालय बांसथूनी के कक्षा 10 के छात्र दिलखुश सहरिया ने शनिवार शाम को घर पर फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली थी।
आत्महत्या करने से पूर्व दिलखुश ने सुसाईड नोट लिखकर इसके लिए विद्यालय के वरिष्ठ अध्यापक मुकुट बिहारी सेन को दोषी बताया था। प्रकरण को गम्भीरता से लेते हुए देवनानी ने तत्काल कार्यवाही करते हुए मुकुट बिहारी सेन को निलम्बित करने के निर्देश दिए, जिसकी पालना में उपनिदेशक (माध्यमिक) कोटा ने मुकुट बिहारी को निलम्बित कर दिया।