जोधा टेकचंदानी अध्यक्ष निर्वाचित
अजमेर। दरगाह बाज़ार धान मंडी दूकानदार एसोसिएशन के अध्यक्ष पद हेतु मोती कटला स्थित भडक्तिया हवेली मे जोधा टेकचंदानी व दिलीप सामनानी के मध्य...
https://khabarrn1.blogspot.com/2017/01/blog-post_16.html
अजमेर। दरगाह बाज़ार धान मंडी दूकानदार एसोसिएशन के अध्यक्ष पद हेतु मोती कटला स्थित भडक्तिया हवेली मे जोधा टेकचंदानी व दिलीप सामनानी के मध्य मतदान चुनाव अधिकारी लीलाराम सिरनानी की देख रेख मे सम्पन्न हुए।
दरगाह बाजार धान मंडी दुकानदार एसोसिएशन के महासचिव महेंद्र जैन मित्तल के अनुसार कुल 155 सभी वैद्य मतों मे से जोधा टेकचंदानी जी को 113 ओर दिलीप सामनानी को 42 मत प्राप्त हुए जिसके आधार जोधा टेकचंदानी को 71 मतो से विजयी घोषित किया गया।
शान्ति पूर्ण चुनाव सम्पन्न कराने में दिलीप टोपीवाला ,सचिव जनक मुलानी, कमलेश मूलचंदानी, सहित दरगाह थाना स्टाफ रामकिशन जी का भी सहयोग रहा। विजयी टेकचंदानी का स्वागत नरेश पहलवान, कमल लालवानी सहित बाजार के कई सदस्यों ने किया।
दरगाह बाजार धान मंडी दुकानदार एसोसिएशन के महासचिव महेंद्र जैन मित्तल के अनुसार कुल 155 सभी वैद्य मतों मे से जोधा टेकचंदानी जी को 113 ओर दिलीप सामनानी को 42 मत प्राप्त हुए जिसके आधार जोधा टेकचंदानी को 71 मतो से विजयी घोषित किया गया।
शान्ति पूर्ण चुनाव सम्पन्न कराने में दिलीप टोपीवाला ,सचिव जनक मुलानी, कमलेश मूलचंदानी, सहित दरगाह थाना स्टाफ रामकिशन जी का भी सहयोग रहा। विजयी टेकचंदानी का स्वागत नरेश पहलवान, कमल लालवानी सहित बाजार के कई सदस्यों ने किया।