रैली निकालकर देंगे शहीद हेमू कालानी को श्रदांजलि
अजमेर। सिंधी संगीत समिति अजमेर की प्रचार कमेटी के संयोजक रमेश लालवानी ने जानकारी प्रदान करते हुए बताया कि संरक्षक गोविन्द खटवानी की अध्यक...
https://khabarrn1.blogspot.com/2017/01/blog-post_98.html
अजमेर। सिंधी संगीत समिति अजमेर की प्रचार कमेटी के संयोजक रमेश लालवानी ने जानकारी प्रदान करते हुए बताया कि संरक्षक गोविन्द खटवानी की अध्यक्षता में आयोजित समिति के प्रमुख पदाधिकारियो की बैठक में सिंध के सपूत अमर शहीद हेमू कालानी के शहादत दिवस 21 जनवरी को विशाल रैली निकाले जाने का निर्णय लिया गया।
अमर शहीद हेमू कालानी की स्मृति में आयोजित विशाल रैली में अनेक संगठनों के पदाधिकारी सम्मलित होंगे।रैली डिग्गी चौक स्थित झूलेलाल मंदिर परिसर से प्रारम्भ होकर विभिन्न बाजारो से होते हुए पुनः मन्दिर परिसर पर समापन्न किया जायेगा।रैली में अनेक व्यापारिक एवे सामाजिक संगठनो के पदाधिकारी एवं सदस्य सम्मलित होंगे।
कार्यकारी अध्यक्ष रमेश चेलानी एवं अध्यक्ष धनश्याम भूरानी ने बताया कि रैली को मुख्य अतिथि के रूप में शिक्षा एवं पंचायती राज मंत्री प्रोफेसर वासुदेव देवनानी हरी झण्डी दिखाकर रवाना करेंगे।
बैठक में अध्यक्ष धनश्याम भूरानी, कार्यकारी अध्यक्ष रमेश चेलानी, महिला विंग की काजल जेठवानी, प्रचार कमेटी के संयोजक रमेश लालवानी, सह संयोजक नानक गजवानी, दीपा रूपानी, गोविन्दराम जैनानी, राजेश जूरानी,भगत धनश्याम, हेमी हीरानी, गोरधनदास दादलानी, अजीत पमनानी, हरीश तोलानी, गोविन्द हरजानी, प्रियेश लालवानी, खूबचन्द भागचन्दानी, राजेश भूरानी, जयकिशन वतवानी सहित अन्य उपस्थित थे।
अमर शहीद हेमू कालानी की स्मृति में आयोजित विशाल रैली में अनेक संगठनों के पदाधिकारी सम्मलित होंगे।रैली डिग्गी चौक स्थित झूलेलाल मंदिर परिसर से प्रारम्भ होकर विभिन्न बाजारो से होते हुए पुनः मन्दिर परिसर पर समापन्न किया जायेगा।रैली में अनेक व्यापारिक एवे सामाजिक संगठनो के पदाधिकारी एवं सदस्य सम्मलित होंगे।
कार्यकारी अध्यक्ष रमेश चेलानी एवं अध्यक्ष धनश्याम भूरानी ने बताया कि रैली को मुख्य अतिथि के रूप में शिक्षा एवं पंचायती राज मंत्री प्रोफेसर वासुदेव देवनानी हरी झण्डी दिखाकर रवाना करेंगे।
बैठक में अध्यक्ष धनश्याम भूरानी, कार्यकारी अध्यक्ष रमेश चेलानी, महिला विंग की काजल जेठवानी, प्रचार कमेटी के संयोजक रमेश लालवानी, सह संयोजक नानक गजवानी, दीपा रूपानी, गोविन्दराम जैनानी, राजेश जूरानी,भगत धनश्याम, हेमी हीरानी, गोरधनदास दादलानी, अजीत पमनानी, हरीश तोलानी, गोविन्द हरजानी, प्रियेश लालवानी, खूबचन्द भागचन्दानी, राजेश भूरानी, जयकिशन वतवानी सहित अन्य उपस्थित थे।