देवनानी गणतंत्र दिवस पर करेंगे झंडारोहण, पूर्व संध्या पर होगा सांस्कृतिक कार्यक्रम

अजमेर। आगामी 26 जनवरी को पटेल स्टेडियम पर आयोजित गणतंत्र दिवस के जिला स्तरीय समारोह में प्रदेश के शिक्षा राज्यमंत्री प्रो. वासुदेव देवनान...

अजमेर। आगामी 26 जनवरी को पटेल स्टेडियम पर आयोजित गणतंत्र दिवस के जिला स्तरीय समारोह में प्रदेश के शिक्षा राज्यमंत्री प्रो. वासुदेव देवनानी झंडारोहण करेंगे।

अतिरिक्त जिला कलेक्टर किशोर कुमार ने बताया कि गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर सांय 6.30 बजे जवाहर रंगमंच पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन होगा। इसी प्रकार 26 जनवरी को प्रातः 9.30 बजे पटेल स्टेडियम में मुख्य समारोह होगा। जहा मुख्य अतिथि शिक्षा राज्यमंत्री प्रो. वासुदेव देवनानी द्वारा ध्वजारोहण के पश्चात परेड निरीक्षण तथा मार्चपास्ट की सलामी ली जाएगी।

समारोह में लोक नृत्य, राज्यपाल महोदय का संदेश पठन, स्वतंत्रता सैनानियों का सम्मान, सामूहिक नृत्य एवं व्यायाम प्रदर्शन के साथ विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले व्यक्तियों का सम्मान भी किया जाएगा।

इस लेख पर अपने विचार व्यक्त करें...

Related Posts

Ajmer 7256941723442907863
item