आनासागर झील के किनारे बर्ड फेयर 17 से 19 तक

अजमेर। जिला प्रशासन के सहयोग से आनासागर झील में आने वाले प्रवासी पक्षियों को देखने के लिए ‘‘बर्ड फेयर’’ का आयोजन 17 से 19 जनवरी तक किया ज...

अजमेर। जिला प्रशासन के सहयोग से आनासागर झील में आने वाले प्रवासी पक्षियों को देखने के लिए ‘‘बर्ड फेयर’’ का आयोजन 17 से 19 जनवरी तक किया जाएगा। कार्यक्रम का शुभारंभ कल प्रातः 9.30 बजे आनासागर बारादरी पर होगा।

जिला रसद अधिकारी दीप्ति शर्मा ने बताया कि बर्डवाचिंग के शौकीन शहरवासी आनासागर झील के किनारे बारादरी, रीजनल काॅलेज के सामने चौपाटी एवं सागर विहार काॅलोनी में नवनिर्मित पाल एवं एसटीपी से आगंतुक प्रवासी पक्षियों की अठखेलियों को देख सकेंगे तथा उनके फोटोग्राफ भी ले सकेंगे। साथ ही इन तीनों स्थानों पर बर्ड वाॅचिंग विषय पर स्कूली एवं महाविद्यालयी छात्र-छात्राओं के लिए पेंटिंग एवं फोटोग्राफी प्रतियोगिता भी आयोजित की जाएगी।

कार्यक्रम का शुभारंभ राज्य किसान आयोग के अध्यक्ष प्रो. सांवर लाल जाट, शिक्षा एवं पंचायतीराज राज्यमंत्री प्रो. वासुदेव देवनानी, महिला एवं बाल विकास राज्यमंत्री अनिता भदेल, राजस्थान धरोहर संरक्षण एवं प्रोन्नति प्राधिकरण के अध्यक्ष ओंकार सिंह लखावत, संसदीय सचिव सुरेश रावत, संसदीय सचिव शत्राुघ्न गौतम, अजमेर विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष शिव शंकर हेड़ा, महापौर धर्मेंद्र गहलोत एवं अन्य जनप्रतिनिधि एवं अधिकारी करेंगे।

इस लेख पर अपने विचार व्यक्त करें...

Related Posts

Ajmer 7641452494544909608
item