जरूरतमंदों की सेवा से मिलती आत्मसंतुष्टि : गांधी
अजमेर। आर्थिक स्थिति से कमजोर, गरीबी में जीने वाले लोगो की सेवा करने से जो आत्मसंतुष्टि मिलती है, उसका कोई मोल नहीं है। लेकिन मन को शांति...
https://khabarrn1.blogspot.com/2017/01/blog-post_62.html
अजमेर। आर्थिक स्थिति से कमजोर, गरीबी में जीने वाले लोगो की सेवा करने से जो आत्मसंतुष्टि मिलती है, उसका कोई मोल नहीं है। लेकिन मन को शांति और संतोष का अनुभव होता है। उक्त उद्दगार लॉयनेस क्लब 323 ई 2 की संभागीय अध्यक्ष लायन आभा गांधी ने लॉयनेस क्लब अजमेर द्वारा आयोजित स्वेटर वितरण कार्यक्रम के दौरान कहे।
उन्होंने कहा कि इस कड़कड़ाती ठण्ड में जरूरतमंदों को स्वेटर वितरण कर लायंस क्लब के संस्थापक मेलविंन जॉन्स के सेवा के नारे को साकार कर रहे है। क्लब अध्यक्ष नयना सिंह ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्र चौरसियावास ग्राम के राजकीय माध्यमिक विद्यालय के 32 जरूरतमंद छात्र-छात्राओं को क्लब की और से स्वेटर वितरित किये गए।
इस अवसर पर क्लब सचिव सुनीता गोयल, सीमा शर्मा, सुशीला राठौड़, सीमा राठौड़, विजयलक्ष्मी शर्मा, ललिता सेठी, शायर राज, राजेंद्र गांधी सहित शाला स्टाफ उपस्थित थे। अंत में स्कूल प्रधानाध्यिपका पिंकी जैन ने सभी का आभार व्यक्त किया ।
उन्होंने कहा कि इस कड़कड़ाती ठण्ड में जरूरतमंदों को स्वेटर वितरण कर लायंस क्लब के संस्थापक मेलविंन जॉन्स के सेवा के नारे को साकार कर रहे है। क्लब अध्यक्ष नयना सिंह ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्र चौरसियावास ग्राम के राजकीय माध्यमिक विद्यालय के 32 जरूरतमंद छात्र-छात्राओं को क्लब की और से स्वेटर वितरित किये गए।
इस अवसर पर क्लब सचिव सुनीता गोयल, सीमा शर्मा, सुशीला राठौड़, सीमा राठौड़, विजयलक्ष्मी शर्मा, ललिता सेठी, शायर राज, राजेंद्र गांधी सहित शाला स्टाफ उपस्थित थे। अंत में स्कूल प्रधानाध्यिपका पिंकी जैन ने सभी का आभार व्यक्त किया ।