वैशाली नगर में जेडीए ने हटाए आम्रपाली और नर्सरी सर्किल
जयपुर। जयपुर विकास प्राधिकरण द्वारा वैशाली नगर, खिरणी फाटक तथा जवाहर लाल नेहरू मार्ग पर अलग-अलग कार्यवाही में दो सर्किलों को हटवाया गया ...
अतिरिक्त मुख्य अभियंता बी.डी. शर्मा की देखरेख में वैशाली नगर में प्रात: 7 बजे से सुगम यातायात में बाधा बन रहे आम्रपाली सर्किल तथा नर्सरी सर्किल को जेसीबी की सहायता से हटाया गया। दोनों जगहों पर मलबा हटाकर डब्ल्यूबीएम सड़क की कार्यवाही शुरू कर दी गई है। पूर्व में यहॉ से वैशाली सर्किल को हटाकर वहां सड़क बनाने का कार्य पूर्ण किया जा चुका है।
जेडीए की टीम ने खिरणी फाटक आरओबी की स्लिप लेन में आने वाले मंदिर को अन्यत्र स्थानांतरित करने की कार्यवाही की गई। इसके अलावा जवाहर लाल नेहरू मार्ग पर त्रिमूर्ति सर्किल के निकट स्लीप लाईन से सटे हुए मंदिर से शनि एवं हनुमान मंदिर से भी मूर्तियों को सुरक्षित स्थान पर स्थानांतरित करने की कार्यवाही कर शेष ढांचे को हटा दिया गया।
जेडीए सचिव ने बताया कि वैशाली नगर जैसे घनी आबादी के क्षेत्र में सुगम यातायात की व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए पहले वैशाली सर्किल तथा आज आम्रपाली एवं नर्सरी सर्किलों को हटाया गया है। उन्होंने कहा कि इस कार्यवाही के बाद इस क्षेत्र में ट्रेफिक की बाधाएं दूर होंगी।
इसी प्रकार खिरणी फाटक तथा त्रिमूर्ति सर्किल के सामने से भी दो मंदिरों स्थानांतरित किया गया है, जिससे यहां भी सुगम यातायात की व्यवस्था सुनिश्चित हो सके।