अजमेर कलेक्टर गौरव गोयल ने पदभार संभाला

अजमेर। अजमेर जिला कलक्टर के पद पर शुक्रवार को गौरव गोयल ने कार्यभार संभाल लिया।भारतीय प्रशासनिक सेवा के 2006 बैच के गोयल सीकर जिले के निव...

अजमेर। अजमेर जिला कलक्टर के पद पर शुक्रवार को गौरव गोयल ने कार्यभार संभाल लिया।भारतीय प्रशासनिक सेवा के 2006 बैच के गोयल सीकर जिले के निवासी हैं। वे यहां से पूर्व जिला कलक्टर बाड़मेर, भरतपुर एवं जोधपुर, आयुक्त कौशल विकास जयपुर, जोधपुर विकास प्राधिकरण में आयुक्त जैसे महत्वपूर्ण पदों पर कार्य कर चुके हैं।

कार्यभार संभालने के पश्चात पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने कहा कि आम जन को मूलभुत सुविधाएं प्रदान कर जिले का संर्वागींण विकास करना उनकी प्राथमिकता रहेगी। जिले में लोगों को उनसे कई आकांक्षाएं हैं, वे इसे टीम वर्क से पूर्ण करते हुए लोगों को अधिक से अधिक राहत प्रदान करेंगे तथा सुशासन एवं गुड गवर्नेस स्थापित करने का प्रयास करेंगे।

उन्होंने कहा कि प्रत्येक प्रोजेक्ट को वे देखेंगे तथा उसमें कोई कमी नहीं रखेंगे। जिले में कानून व्यवस्था अच्छी रहें, कार्य पारदर्शिता से हों इस पर पूरा ध्यान दिया जाएगा।

इस लेख पर अपने विचार व्यक्त करें...

Related Posts

Rajasthan 701514127480619725
item