देवनानी के गाये गीत जियो सिंधी सुहिणां पर झूमा समाज
अजमेर । सिंधु सत्कार समिति द्वारा आयोजित कार्यक्रम में शिक्षा राज्यमंत्री वासुदेव देवनानी ने जियों सिंधी सुहिंणा गीत गाकर लोगों को नाचने ...
https://khabarrn1.blogspot.com/2016/04/blog-post_29.html
अजमेर । सिंधु सत्कार समिति द्वारा आयोजित कार्यक्रम में शिक्षा राज्यमंत्री वासुदेव देवनानी ने जियों सिंधी सुहिंणा गीत गाकर लोगों को नाचने और झूमने के लिए मजबूर कर दिया। डॉ लाल थदानी कृतिका नागरानी अनीता शिवनानी ने ठार माता ठार के भजन पर महिलाओं के साथ साथ नन्हे बच्चे हार्दिक चारु नाहिशा जतिन हिताक्षी भी मंच पर आकर नाचे । मंघाराम भिर्याणी अनीता एवम् जमुना नीतू का गाया तुहिंजे शहर में आयस किस्मत सां कलाम और अरदास पल्लवबीपर पूरा हाल वाह वाह कर उठा।
संत कंवरराम के गीत और वेशभूषा पर पारुल वासवानी के नृत्य ने कार्यक्रम को ऊंचाई प्रदान की । अमर , जयप्रकाश वतवानी, नारायण थदानी मुख्य अतिथि वासुदेव देवनानी और अध्यक्षता कर रहे गोपाल शाहानी ने उन्ह्ह 2500 रुपये प्रोत्साहन राशि देकर समानित किया। चन्दा नारायण थदानी ने भजन गाया तो अमर थदानी ने हंसा कर लोटपोट कर दिया । मेहँदी और सेल्फ़ी प्रतियोगिता में महिलाओ और समिति के पुरुष सदस्यों ने बड़ चढ़ कर भाग लिया। सभी सदस्यों ने पिंक वेशभूषा धारण कर रखी थी।
इस अवसर पर शिक्षा के क्षेत्र में अनूठे प्रयास हेतु शिक्षा राज्यमंत्री का राष्ट्रीय सिंधी समाज के सह प्रदेश अध्यक्ष गोपाल शाहांनी ने मेठाराम आसकरण होतचंद नारायणदास नागरानी ने माल्यार्पण कर प्रतीक चिन्ह भेंट किया। सिंधु शोधपीठ निदेशक डॉ लक्ष्मी ठाकुर और मेडिकल कॉलेज प्रोफेसर डॉ दीपा थदानी ने शाल ओढ़ाकर अभिनन्दन किया।
इस अवसर पर सचिव मोहन चेलानी, श्वेता शर्मा दीपा झमनानि प्रदीप शाहानी प्रकाश छबलानी गिरीश बाशानी सुनील लखवानी पुरषोत्तम तेजवानी, दौलत लौंगानी, श्याम रिझवानी, राजेश झुरानी प्रभु लौंगानी, जयकिशन पारवानी, पारस लौंगानी, भवानी शंकर, खेमचंद नारवानी भी मजूद थे। अंत में कलाकारों और भामाशाओ को समानित किया गया ।
संत कंवरराम के गीत और वेशभूषा पर पारुल वासवानी के नृत्य ने कार्यक्रम को ऊंचाई प्रदान की । अमर , जयप्रकाश वतवानी, नारायण थदानी मुख्य अतिथि वासुदेव देवनानी और अध्यक्षता कर रहे गोपाल शाहानी ने उन्ह्ह 2500 रुपये प्रोत्साहन राशि देकर समानित किया। चन्दा नारायण थदानी ने भजन गाया तो अमर थदानी ने हंसा कर लोटपोट कर दिया । मेहँदी और सेल्फ़ी प्रतियोगिता में महिलाओ और समिति के पुरुष सदस्यों ने बड़ चढ़ कर भाग लिया। सभी सदस्यों ने पिंक वेशभूषा धारण कर रखी थी।
इस अवसर पर शिक्षा के क्षेत्र में अनूठे प्रयास हेतु शिक्षा राज्यमंत्री का राष्ट्रीय सिंधी समाज के सह प्रदेश अध्यक्ष गोपाल शाहांनी ने मेठाराम आसकरण होतचंद नारायणदास नागरानी ने माल्यार्पण कर प्रतीक चिन्ह भेंट किया। सिंधु शोधपीठ निदेशक डॉ लक्ष्मी ठाकुर और मेडिकल कॉलेज प्रोफेसर डॉ दीपा थदानी ने शाल ओढ़ाकर अभिनन्दन किया।
इस अवसर पर सचिव मोहन चेलानी, श्वेता शर्मा दीपा झमनानि प्रदीप शाहानी प्रकाश छबलानी गिरीश बाशानी सुनील लखवानी पुरषोत्तम तेजवानी, दौलत लौंगानी, श्याम रिझवानी, राजेश झुरानी प्रभु लौंगानी, जयकिशन पारवानी, पारस लौंगानी, भवानी शंकर, खेमचंद नारवानी भी मजूद थे। अंत में कलाकारों और भामाशाओ को समानित किया गया ।