गुमनामी के गलियारों से जल्द निकलने वाले हैं यो यो हनी सिंह
https://khabarrn1.blogspot.com/2016/04/yo-yo-honey-singh-to-soon-come-out-from-circles-of-oblivion.html
पंजाब के हाशियारपुर में जन्मे इंडिया के मोस्ट पॉपुलर रैपर यो यो हनी सिंह, जिनके गाने भारतीय युवाओं के बीच खासे हिट रहे हैं, उन्होंने अपनी जिंदगी के थोड़े से समय में ही बहुत बड़े और बहरे उतार—चढ़ाव देखे हैं। इनमें स्टारडम, शराब की लत, बाय पोलर डिसऑर्डर और तन्हाई का दौर भी शामिल हैं।
बॉलीवुड को अंग्रेज़ी बीट, धीरे धीरे, ब्लू है पानी, ब्राउन रंग और लुंगी डांस जैसे पापुलर गाने देने वाले रैपर यो यो हनी सिंह को मुबंई के क्लबों में बजने वाले शहरी संगीत से खासा लगाव है। उनका कहना है कि वे हिंदी में मुंबई के क्लबों जैसा संगीत देना चाहते थे।
दुबई में बीबीसी एशियन नेटवर्क से बातचीत में उन्होंने कहा कि, अंग्रेजी बीट पर ऐसे गीत काफी पापुलर हो गए, जिसकी कायमाबी ने उनका का आत्मविश्वास इतना बढ़ाया कि वे बॉलीवुड प्रोड्यूसरों को चंडीगढ़ बुलाने लगे। इतना ही नहीं वे अपनी कीमतें भी पहले से तय करने लगे। उन्हें अलग अलग शहरों से शो करने के ऑफ़र मिल रहे थे।
उनकी कामयाबी के साथ ही दूसरा पहलू भी जुड़ा रहा है, उनके गीत के बोलों पर विवाद भी खूब हुए। एक गाने के बोल तो कुछ इस तरह से थे, 'मैं हूं बलात्कारी।' उनका कहना है कि, 'मैं सो नहीं पाता था, तीन-तीन, चार-चार दिनों तक नींद नहीं आती थी। मैं काफी व्यस्त रहने लगा था और इसी के चलते मेरा दिमाग काफी काम कर रहा था।'
इसी दौरान उन्हें शराब की लत लग गई, जिसके बारे में उन्होंने कहा कि, 'मैंने कभी नहीं सोचा था कि शराब इतनी बड़ी समस्या हो जाएगी। मैं खूब पार्टियां करता था और 2011 से 2014 के बीच मैं खूब पीने लगा। यह सबसे डरावनी चीज थी, जो मेरे साथ हुई।'
अधिक शराब पीने का असर ये हुआ कि एक टूर के दौरान उनका मेंटल ब्रेक डाउन हो गया। यो यो ने बताया कि, 'मुझे काफ़ी घबराहट होने लगी थी, मैं बात बात पर हायपर होने लगा था और हमेशा खुद को कंफ्यूज्ड महसूस करने लगा था।'
बहरहाल, अब हनी सिंह एक बार फिर से वापसी की ओर बढ़ रहे हैं और वे इस वापसी को लेकर काफी आत्मविश्वास से भरे हुए नजर आ रहे हैं। ऐसे में उनके तमाम प्रशंसकों का इंतजार जल्द ही पूरा होता हुआ दिखाई दे रहा है और हनी सिंह अपने रैप की धुनों पर लोगों को एक बार फिर से थिरकने के लिए मजबूर करने की तैयारी में है।
बॉलीवुड को अंग्रेज़ी बीट, धीरे धीरे, ब्लू है पानी, ब्राउन रंग और लुंगी डांस जैसे पापुलर गाने देने वाले रैपर यो यो हनी सिंह को मुबंई के क्लबों में बजने वाले शहरी संगीत से खासा लगाव है। उनका कहना है कि वे हिंदी में मुंबई के क्लबों जैसा संगीत देना चाहते थे।
दुबई में बीबीसी एशियन नेटवर्क से बातचीत में उन्होंने कहा कि, अंग्रेजी बीट पर ऐसे गीत काफी पापुलर हो गए, जिसकी कायमाबी ने उनका का आत्मविश्वास इतना बढ़ाया कि वे बॉलीवुड प्रोड्यूसरों को चंडीगढ़ बुलाने लगे। इतना ही नहीं वे अपनी कीमतें भी पहले से तय करने लगे। उन्हें अलग अलग शहरों से शो करने के ऑफ़र मिल रहे थे।
उनकी कामयाबी के साथ ही दूसरा पहलू भी जुड़ा रहा है, उनके गीत के बोलों पर विवाद भी खूब हुए। एक गाने के बोल तो कुछ इस तरह से थे, 'मैं हूं बलात्कारी।' उनका कहना है कि, 'मैं सो नहीं पाता था, तीन-तीन, चार-चार दिनों तक नींद नहीं आती थी। मैं काफी व्यस्त रहने लगा था और इसी के चलते मेरा दिमाग काफी काम कर रहा था।'
इसी दौरान उन्हें शराब की लत लग गई, जिसके बारे में उन्होंने कहा कि, 'मैंने कभी नहीं सोचा था कि शराब इतनी बड़ी समस्या हो जाएगी। मैं खूब पार्टियां करता था और 2011 से 2014 के बीच मैं खूब पीने लगा। यह सबसे डरावनी चीज थी, जो मेरे साथ हुई।'
अधिक शराब पीने का असर ये हुआ कि एक टूर के दौरान उनका मेंटल ब्रेक डाउन हो गया। यो यो ने बताया कि, 'मुझे काफ़ी घबराहट होने लगी थी, मैं बात बात पर हायपर होने लगा था और हमेशा खुद को कंफ्यूज्ड महसूस करने लगा था।'
बहरहाल, अब हनी सिंह एक बार फिर से वापसी की ओर बढ़ रहे हैं और वे इस वापसी को लेकर काफी आत्मविश्वास से भरे हुए नजर आ रहे हैं। ऐसे में उनके तमाम प्रशंसकों का इंतजार जल्द ही पूरा होता हुआ दिखाई दे रहा है और हनी सिंह अपने रैप की धुनों पर लोगों को एक बार फिर से थिरकने के लिए मजबूर करने की तैयारी में है।