खुल गई छोटी चौपड़ से चांदपोल की राह!
https://khabarrn1.blogspot.com/2015/07/chandpole-market-road-open-for-people.html
पिछले 10 माह से बंद पड़ा छोटी चौपड़ से चांदपोल की ओर जाने का रास्ता अब एक बार फिर से शुरू होने के बाद मुख्य सड़क खुली-खुली नजर आने लगी है। खास बात ये है कि यह रास्ता अब पहले की अपेक्षा 100 मीटर ज्यादा खुला नजर आने लगा है। उल्लेखनीय है कि मेट्रो कार्य को लेकर छोटी चौपड़ पर भूमिगत मेट्रो की खुदाई के चलते पिछले साल अगस्त के महीने में चांदपोल से लेकर चौपड़ तक रास्ता बन्द कर दिया था, जिसे आज फिर से खोल दिया जाने से यहां से गुजरने वाले वाहनों को गलियों में लगने वाले जाम से भी निजात मिल सकेगी।
लंबे समय बाद चांदपोल रास्ता खुलने से आज व्यापारियों, स्थानीय लोगों में खुशी और उत्साह का माहौल दिखाई दिया। यहां पर अण्डरग्राउण्ड मेट्रो रेल कार्य के कारण आवाजाही का रास्ता करीब 1० माह बाद पूरे तरह सुचारू हो पाया है। इस वजह से अब यहां पर मेट्रो कार्यबंद होने से प्रभावित हुआ खुदरा व्यापार, प्रतिदिन हजारों लोगों को आवाजाही में होने वाली समस्या से निजात मिल सकेंगी।
जानकारी के अनुसार, मेट्रो प्रशासन ने आज सुबह यहां से सभी बैरिकेट्स हटाते हुए मार्ग को सुचारू कर दिया है। इस मार्ग के बंद होने से पूरी चारदीवारी में थोक व्यापार का काम प्रभवित हुआ था। व्यापारियेां की माने तो अरबों रुपया का व्यापार इस बंद से प्रभावित हुआ वहीं अब यहां मार्ग खुलने से चांदपोल से परकोटे में अहम मार्गों पर जाने वाली गलियों से आवजाही के साथ अन्य काम शुरू हो जाएगा। आज सुबह मार्ग खुलने के साथ ही यहां पर वाहनों की आवाजाही शुरू हुई हालांकि समय से पहले मार्ग खुलने के कारण लोग अचम्भे में दिखाई दिए। बाद में पता चला कि मार्ग को कुछ देर के लिए ही टेस्टिंग के लिए खोला गया था। इसे पूरी तरह से 10 जुलाई को ही खोला जाएगा।
10 को ही खुलेगा रास्ता
"अभी मुख्य रास्ता नहीं खोला गया है। आज कुछ देर के लिए टेस्टिंग के लिए रास्ता जरूर खोला गया था, लेकिन रास्ता पूरी तरह से 10 जुलाई को ही खोला जाएगा।वाहनों की आवाजाही गलियों से हो सकती है। अभी हमारा कार्य पूरा नहीं हुआ है। भूमिगत मेट्रो का कार्य पूरा होने के बाद हालांकि सड़क बनकर तैयार है। मगर छोटी चौपड़ तक जाने का मार्ग अभी नहीं खोला गया है। पूरी तैयारियों के बाद ही इसे खोला जाएगा।"- निहालचंद गोयल, सीएमडी जयपुर मेट्रो