जिला कलेक्टर गोयल ने छात्रावासों और आवास गृहों का किया निरीक्षण

अजमेर। जिला कलक्टर गौरव गोयल ने आज शहर में सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग एवं अन्य संस्थाओं द्वारा संचालित छात्रावासों एवं आवास गृहों ...

अजमेर। जिला कलक्टर गौरव गोयल ने आज शहर में सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग एवं अन्य संस्थाओं द्वारा संचालित छात्रावासों एवं आवास गृहों का आकस्मिक निरीक्षण किया। उन्होंने इन संस्थाओं में पानी, बिजली, भोजन, सफाई एवं शौचालय आदि सुविधाओं की जांच की एवं सुधार के निर्देश दिए। अधिकांश जगहों पर व्यवस्थाएं संतुष्टिजनक पाई गई। अतिरिक्त जिला कलक्टर शहर एवं उपखण्ड अधिकारी ने भी विभिन्न संस्थाओं का आकस्मिक निरीक्षण कर व्यवस्थाओं की जानकारी ली।

जिला कलक्टर गौरव गोयल ने आज सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग एवं अन्य संस्थाओं द्वारा संचालित छात्रावासों व आवासों का औचक निरीक्षण किया। गोयल एवं अन्य अधिकारी नारी निकेतन, बालिका गृह, किशोर गृह तथा लोहागल स्थित मां माधुरी बृजवारी सेवा सदन  (अपना घर) पहुंचे। उन्होंने इन संस्थाओं के संचालकों से वहां दी जाने वाली सुविधाओं की जानकारी ली।

 जिला कलक्टर इन संस्थाओं मे रहने वाले लोगों से भी व्यक्तिगत रूप से मिले तथा उनसे सुविधाओं एवं अन्य कार्यां की जानकारी ली। जिला कलक्टर ने अपना घर संस्था में रहने वाले बुजुर्गों एवं असहाय व्यक्तियों को खुद खाना भी परोसा।

जिला कलक्टर गोयल के निर्देश पर अतिरिक्त जिला कलक्टर शहर राधेश्याम मीना ने राजकीय किशोर एवं सम्प्रेक्षण गृह सुभाष नगर, अनुसूचित जाति छात्रावास एवं राजकीय देवनारायण आदर्श कन्या महाविद्यालय स्तरीय छात्रावास कायड रोड का निरीक्षण किया। यहां भी पानी, बिजली एवं अन्य व्यवस्थाओं की जांच की गई। सभी व्यवस्थाएं संतुष्टिजनक पाई गई।

इस लेख पर अपने विचार व्यक्त करें...

Related Posts

Rajasthan 7166020357612248924
item