महाराष्ट्र के बाद अब जयपुर में नहीं होंगे आईपीएल के मैच, विशाखापट्टनम हुए शिफ्ट

IPL, Jaipur, Rajasthan High Court, Supreme Court, Maharashtra, जयपुर, आईपीएल के मैच, विशाखापट्टनम, महाराष्ट्र, सुप्रीम कोर्ट, राजस्थान हाईकोर्ट
जयपुर। महाराष्ट्र में पानी की किल्लत के चलते आईपीएल मैचों को महाराष्ट्र से बाहर कराए जाने के फैसले के बाद राजधानी जयपुर में होने वाले तीन मैचों पर भी अब रोक लगा दी गई है। जयपुर में होने वाले इन मैचों को अब जयपुर की जगह विशाखापट्टनम में शिफ्ट कर दिया गया है।

पानी की किल्लत झेल रहे महाराष्ट्र से आईपीएल के मैचों की विदाई के बाद अब जयपुर में होने वाले तीन मैचों को यहां से भी रूखस्त कर दिया गया है। जयपुर में होने वाले ये मैच अब विशाखापट्टनम में आयोजित किए जाएंगे।

महाराष्ट्र में आईपीएल के मैच नहीं कराए जाने के बॉम्बे हाईकोर्ट के फैसले को बरकरार रखते हुए सुप्रीम कोर्ट की ओर से बीसीसीआई को बड़ा झटका दिया गया था। बीसीसीआई को अब महाराष्ट्र में होने वाले 1 मई के बाद बाकी बचे सभी 12 मैच राज्य से बाहर करवाने थे, जिन्हें बीसीसीआई ने जयपुर में शिफ्ट किया था।

आईपीएल मैच जहां जयपुर में शिफ्ट किए जाने की बात है, वहां पर भी आईपीएल के खिलाफ पीआईएल डाली गई थी। सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद नजरें राजस्थान हाईकोर्ट पर थी, जिसने बीसीसीआई और राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन समेत राज्य सरकार से ये पूछा था कि आखिर आईपीएल के मैच जयपुर में क्यों करवाए जाएं।

ऐसे में अब हाईकोर्ट ने आईपीएल मैचों में होने वाली पानी की बर्बादी को रोकने के लिए जयपुर में कोई भी मैच नहीं किए जाने का आदेश दिया है, जिसके बाद अब जयपुर में होने वाले आईपीएल के तीनों मैचों को विशाखापट्टनम में शिफ्ट किया गया है।
इस लेख पर अपने विचार व्यक्त करें...

Related Posts

Sports 7117829880333669557
item