विकास की नई उड़ान चित्र प्रदर्शनी में विद्यार्थियों का उत्साह

अजमेर। सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के विज्ञापन एवं दृष्य प्रचार नआईडी निर्देशालय, जयपुर की ओर से विकास की नई उड़ान चित्र प्रदर्शनी अजमेर स्...

अजमेर। सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के विज्ञापन एवं दृष्य प्रचार नआईडी निर्देशालय, जयपुर की ओर से विकास की नई उड़ान चित्र प्रदर्शनी अजमेर स्थित सूचना केद्र, में भारत सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं पर आधारित चित्र प्रदर्शनी में अजमेर के छात्र छात्राएं प्रतिदिन अवलोकन कर रहे है।

इसी कड़ी में राजकीय सीनियर सेकेण्डरी स्कूल, राजाकोठी एवं राजकीय नवीन उच्च प्राथमिक विद्यालय, गुलाबबाड़ी, के सभी छात्रों ने चित्र प्रदर्शनी का उत्साहपूर्वक अवलोकन किया । चित्र प्रदर्शनी देखने के बाद विद्यार्थियों के लिए स्वास्थ्य एवं प्रधनमंत्री सुरक्षा बीमा योजना पर क्षेत्रीय प्रचार कार्यालय, अजमेर की ओर से प्रश्नोत्तरीय प्रतियोगिता आयोजित की गई। संगोष्ठी में डा0 दिनेश कुमार पारिक ने स्वास्थ्य से संबंधित जानकारियां दी। और बैंक आॅफ बड़ौदा के अधिकारी जगदीश यादव ने प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना पर विचार प्रकट किए। विजेता रहे प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया।

डीएवीपी, जयपुर के सहायक निदेशक अनुभव बैरवा, ने विद्यार्थियों से अनुरोध किया की वे प्रदर्शनी की जानकारी संदेशवाहक बनकर जन जन तक पहुचाएं उक्त प्रदर्शनी में प्रतिदिन गीत एवं नाटक प्रभाग के कलाकारों द्वारा सांस्कृतिक संध्या का आयोजन सांय 5 बजे से रात्रि 8 बजे तक किया जा रहा है। चित्र प्रदर्शनी प्रात:10 बजे से 8 बजे तक आमजन के लिए 2 मई तक निःशुल्क खुली रहेगी।


इस लेख पर अपने विचार व्यक्त करें...

Related Posts

Ajmer 3273613457934256588
item