एक पौधा लगाने से चार पीढ़ी को लाभ होता है : गहलोत

अजमेर। पेड़ पौधों के बिना हमारा जीवन अकल्पनीय है । आज एक पेड़ हम लगाते है, अगर उसकी सही देखभाल कर बड़ा करते है , उसका पूण्य तो हमें मिलेगा ...

अजमेर। पेड़ पौधों के बिना हमारा जीवन अकल्पनीय है । आज एक पेड़ हम लगाते है, अगर उसकी सही देखभाल कर बड़ा करते है , उसका पूण्य तो हमें मिलेगा ही लेकिन उसका लाभ हमारी चार पीढ़ी को मिलेगा । उक्त उद्दगार नगर निगम के महापौर धर्मेन्द्र गहलोत ने लायंस क्लब अजमेर उमंग द्वारा  वैशाली नगर स्थित अमरदीप कॉलौनी में पौधरोपण के दौरान कहे । 

इस अवसर पर अखिल भारतीय विजवर्गीय महिला मंडल की राष्ट्रीय अध्यक्ष नम्रता विजयवर्गीय ने कहा कि अच्छे स्वास्थ के लिए अपने आस पास का वातावरण हरा-भरा होना चाहिए । पेड़ पोधे से हम सुरक्षित पर्यावरण के साथ साथ पक्षीयो के बसेरा होने से उनकी चहचहाहट से मन को शांति मिलती है ।क्लब सचिव लायन आभा गांधी ने बताया कि कॉलौनी में समाजसेवी एवम् सरस्वती बालिका विद्यालय के संस्थापक स्व. नत्थीलाल गर्ग की पुण्य स्म्रति में ट्री गॉर्ड सहित बड़े छायादार पोधे लगाये गए । साथ ही कॉलौनी के रहवासियो को मूक एवम् गर्मी से त्रस्त पक्षीयो के पीने के पानी की व्यवस्था के लिए परिंडे वितरित किये गए । 

इस अवसर पर क्षेत्रीय पार्षद चंद्रेश सांखला,महेंद्र जैन मित्तल,राजेंद्र गांधी, राकेश हटुका,अशोक टांक,ग्रीन आर्मी सोसाइटी के सिद्ध भटनागर ,गौरव शर्मा,जीताराम,कॉलौनी निवासी मनोज पंसारी,मनीष मित्तल,हरीशचौहान,सत्यनारायण शर्मा,गोपाल माथुर,अशोक बुंदवाल,राजेश जैन सहित अन्य उपस्थित थे ।
     
इस लेख पर अपने विचार व्यक्त करें...

Related Posts

Ajmer 6507112458272490136
item