पीएम मोदी की दस्तारबंदी कर दरगाह आने का दिया निमंत्रण

अजमेर। सूफी संतहजरत ख्वाजा मोइनुद्दीन हसन चिश्ती की दरगाह के पीर सैयद फख्र काजमी चिश्ती ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को दरगाह जियारत का न...

अजमेर। सूफी संतहजरत ख्वाजा मोइनुद्दीन हसन चिश्ती की दरगाह के पीर सैयद फख्र काजमी चिश्ती ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को दरगाह जियारत का निमंत्रण दिया। काजमी पीएम मोदी के बुलावे पर नई दिल्ली स्थित उनसे लोकसभा कार्यालय में मिलने पहुंचे। काजमी ने दिल्ली से लौट कर बताया कि पीएम मोदी के बुलावे पर ही वे उनसे मिलने लोकसभा पहुंचे। पीएम मोदी की दस्तारबंदी की और दरगाह का तबर्रुक भेंट किया।

काजमी ने बताया कि उन्होंने पीएम मोदी को गरीब नवाज की दरगाह जियारत के लिए अजमेर आने का न्योता दिया। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी ने उन्हें आश्वस्त किया है कि वे जल्द ही अजमेर आने वाले हैं। काजमी के साथ गए प्रतिनिधिमंडल में सैयद रागिब चिश्ती, सैयद अख्तर रजा चिश्ती, सैयद अकरम हुसैन चिश्ती और सैयद जीशान चिश्ती आदि शामिल थे। सैयद रागिब चिश्ती ने मोदी को शॉल भेंट की।
इस लेख पर अपने विचार व्यक्त करें...

Related Posts

Rajasthan 2231339941322098506
item