विजय माल्या ने दिया राज्यसभा से इस्तीफा, राज्यसभा चेयरमैन एवं नीतिशास्त्र समिति अध्यक्ष को दी लिखित जानकारी

Vijay Mallya, किंगफिशर, विजय माल्या, राज्यसभा, इस्तीफा
नई दिल्ली। देश की विभिन्न बैंकों से 9 हजार करोड़ रुपए से भी ज्यादा का बकाया चुकाए बिना चंपत हुए किंगफिशर के मालिक एवं शराब कारोबारी विजय माल्या ने राज्यसभा से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने राज्यसभा के चेयरमैन को इस्तीफा भेजा और सदन की एथ‍िक्स कमेटी को भी इस्तीफे की जानकारी दी।

उल्लेखनीय है कि सांसद विजय माल्या की राज्यसभा की सदस्यता का मामला सदन की एथ‍िक्स कमेटी के पास पहले ही पहुंच चुका था और कमेटी माल्या सदस्यता रद्द करने पर विचार कर रही थी।

25 अप्रैल को एथ‍िक्स कमेटी के अध्यक्ष कर्ण सिंह ने कहा था कि माल्या ने लगातार वारंट को नजरअंदाज करके गुनाह किया है, लेकिन फिर भी हम निष्पक्ष न्याय की प्रक्रिया के तहत सात दिनों का समय दे रहे हैं। अगर वह समय रहते पेश नहीं होते तो सदन जरूरी कदम उठाएगा।

गौरतलब है कि विजय माल्या इसी साल 2 मार्च को दिल्ली से लंदन चले गए थे। माल्या सार्वजनिक क्षेत्र के बैंको के 9000 करोड़ रुपए बाकी हैं। इससे पहले माल्या ने सुप्रीम कोर्ट के सामने 4000 करोड़ रुपए का कर्ज इस साल सितंबर तक लौटाने की पेशकश की थी, जिसे बैंको ने ठुकरा दिया था।

इस लेख पर अपने विचार व्यक्त करें...

Related Posts

India 2756728447240409647
item