स्मार्ट सिटी योजना के तहत 'सिटी हॉल स्पॉट्स' रोड शो आयोजित
रोड शो में दिए गए सुझाव अब एकत्रित किए जायेंगे और इन सभी सुझावों पर अजमेर महापौर एवं नगर निगम के उच्च अधिकारियों के साथ समीक्षा की जाएगी| दिए गये सुझावों में से सराहनीय सुझावों को स्मार्ट सिटी प्रपोजल में शामिल किया जाएगा। इसके साथ ही नगर नगम निगम द्वारा सम्मानित भी किया जायेगा|
सभी सुझावों की मॉनिटरिंग समरत सिटी डैशबोर्ड के माध्यम से महापौर द्वारा प्रतिदिन रिव्यू किया जा रहा है| हॉटस्पॉट में उपलब्ध 4जी वाईफाई का लोगों ने जमकर लुत्फ उठाया और अपने वोट्स दर्ज कराए।
रोड शो की पांच दिन की श्रंखला में 5 हजार से अधिक शहरवासियों ने अपने लाइक्स व विचार दर्ज कराये, जिसमें आज के कुल ऑनलाइन वोट्स 2 हजार से अधिक रहे हैं।