राजस्थान में निर्मित प्रत्येक डाईट संस्थान को पोर्टल 'प्रशिक्षण पोर्टल' से जोड़ा जायेगा
नई दिल्ली । राजस्थान के शिक्षा राज्यमंत्री वासुदेव देवनानी ने शिक्षक प्रशिक्षण संस्थानों, एस.आई.ई.आर.टी., डाईट, आई.ई.ए.एस.ई. सीमेट के लिए...
देवनानी ने गुरूवार को नई दिल्ली के विज्ञान भवन में केन्द्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री स्मृति जुबिन ईरानी द्वारा जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान 1⁄4डाईट1⁄2 में शिक्षकों के लिए बनाये गये ’’प्रशिक्षक‘‘ पोर्टल के शुभारंभ समारोह में यह जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि नये पोर्टल से देश भर के डाईट संस्थाओं की जानकारी मिल सकेगी और शिक्षा के क्षेत्र में होने वाले नवाचारों को आदान-प्रदान किया जा सकेगा। देवनानी ने बताया कि राजस्थान में तीन आॅन लाईन पोर्टल शाला दर्पण, शाला दर्शन और ई-ज्ञान बनाये गये हैं, जो कि काफी उपयोगी साबित हो रहे है।
82 लाख छात्रों का रिकाॅर्ड कम्प्यूटरीकृत्त
उन्होंने बताया कि राज्य में 82 लाख छात्रों के साथ ही सभी शिक्षकों का रिकार्ड कम्प्यूटरीकृत्त किया गया है। जिसमें उनका ब्लड गु्रप, आधार कार्ड और अन्य जानकारियां संकलित की गई है।
देवनानी ने बताया कि कम्प्यूटरीकृत्त जानकारी के आधार पर हर शिक्षक एवं छात्रों को उनके जन्म दिवस पर मुख्यमंत्री और शिक्षा मंत्री की और से बधाई संदेश भेजे जायेंगे।
बालिकाओं के परिवार को सरकारी स्कूलों में पढ़ाई के लिए 51 हजार रूपये
उन्होंने बताया कि राज्य में इस वर्ष एक जून के बाद पैदा होने वाली सभी बालिकाओं के परिवार को सरकारी स्कूलों में बालिकाओं की शिक्षा के लिए आर्थिक मदद दी जायेगी। बालिकाओं के जन्म के साथ ही परिवार के मुखिया के खाते में 2500 रूपये जमा करवा दिए जायेंगे और बालिका को उच्च शिक्षा तक 51 हजार रूपये तक की मदद दी जायेगी।
नया पोर्टल उपयोगी
देवनानी ने बताया कि डाईट शिक्षकों के लिए लान्च किया गया ’’प्रशिक्षक‘‘ पोर्टल शिक्षण, प्रशिक्षण एवं अनुसंधान की दृष्टि से उपयोगी पोर्टल साबित होगा।
उन्होंने बताया कि राजस्थान में सूचना एवं संचार तकनीक 1⁄4आई.सी.टी.1⁄2 का सदुपयोग कर शिक्षा के क्षेत्र में कई नवाचार किए जा रहे हैं। नया पोर्टल डाईट मंत्र को सुदृढ़ बनाएंगे। साथ ही गुणात्मक दृष्टि से बेहतर शिक्षक उपलब्ध करवाने और आदर्श विद्यालय में मदद करेगा, जिससे छात्रों की उत्कृष्ट नई पीढ़ी का आगाज संभव हो सकेगा। पोर्टल पर हर वर्ष शिक्षकों के रिक्त पदों को भरने की पद्धति का क्लैण्डर दर्शाने की अपेक्षा भी की गई है।