विकास गीत गाती चल पडी 'सुराज एक्सप्रेस ,केबिनेट मंत्री ने दिखाई हरी झंडी
कोटा । ( बूंदी ) प्रदेश की मौजूदा सरकार के सफलता भरे तीन वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में विकास कार्यों को आम जन तक पहुंचाने, कल्याणकारी ...
सुराज एक्सप्रेस नामक प्रचार वाहन सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग के तत्वावधान में राज्य के विभिन्न जिलों में भेजे गए हैं। बूंदी जिले में दो सुराज एक्सप्रेस गांवों में जाकर विकास कार्यों एवं कल्याणकारी योजनाओं के बारे में विस्तार से जानकारी देंगी। इनमें वीडियो क्लिपिंग्स के माध्यम से योजनाओं के संचालन एवं इनका लाभ लेने के सबंध में बताया जाएगा। प्रमुख रूप से भामाशाह योजना, भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना, पोस मशीन से राशन वितरण जैसी जनहितकारी योजनाओं की सरल तरीके से जानकारी दी जाएगी। साथ ही राज्य सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता वाली मुख्यमंत्री जल स्वावलम्बन अभियान, मुख्यमंत्री राजश्री योजना, अन्नपूर्णा योजना, स्वच्छ भारत मिशन इत्यादि के बारे में जानकारी दी जाएगी।
अच्छा अच्छा काम की लेन लगा दी रे...
सुराज एक्सप्रेस प्रचार वाहन में राज्य सरकार की फ्लेगशिप योजनाओं की जानकारी देने के लिए ऑडियो-वीडियो माध्यम के अलावा पारम्परिक शैली से प्रचार के लिए कला जत्था भी मौजूद है। राशन कार्ड और भामाशाह और मोबाइल जैसे पात्रों में कला जत्था सदस्य इन योजनाओं के क्रियान्वयन की सरल रूप में जानकारी देंगे। साथ ही राज्य सरकार के विकास कार्यों का बखान करने वाले गीत ' अच्छा अच्छा काम की लेन लगा दी रे.....के माध्यम से विकास के संदेश देंगे।
इस अवसर पर विधायक अशोक डोगरा,नगर परिषद सभापति महावीर मोदी, जिला कलक्टर नरेश कुमार ठकराल, अतिरिक्त जिला कलक्टर पी.सी.पवन, महिपत सिंह हाडा, केशवरायपाटन प्रधान प्रशांत मीणा, पूर्व उपजिला प्रमुख आशा मीणा एवं जनप्रतिनिधिगण उपस्थिति रहे।