पौधारोपण कर मनाया आकाशवाणी स्थापना दिवस

अजमेर । लायंस क्लब अजमेर उमंग द्वारा आकाशवाणी के 62 स्थापना दिवस के अवसर पर  सागरविहार कॉलोनी, वैशाली नगर स्थित आकाशवाणी कार्यालय परिसर ...

अजमेर । लायंस क्लब अजमेर उमंग द्वारा आकाशवाणी के 62 स्थापना दिवस के अवसर पर  सागरविहार कॉलोनी, वैशाली नगर स्थित आकाशवाणी कार्यालय परिसर में पौधारोपण किया गया । 
इस अवसर पर मुख्य अतिथि प्रसार भारती के उप महानिदेशक कमलेश माथुर ने कहा कि भारत के इस लोकप्रिय प्रसारक के रूप में आकाशवाणी ने स्वतंत्र रूप से कार्य करते हुए प्रसद्धि बनाई है । मीडिया के आज के वर्तमान टेक्नोलॉजी में भी आकाशवाणी की महत्ता है । 

लायंस क्लब अजमेर उमंग की अध्यक्ष आभा गांधी ने पर्यावरण के लिए पौधों के महत्व पर प्रकाश डाला । इस अवसर पर दूरदर्शन के सहायक अभियंता गजेंद्र सिंह चौहान ने भी अपने विचार व्यक्त किए । कार्यक्रम के दौरान राजेंद्र गांधी, जीतेन्द्र सिंह शेखावत, प्रदीप कुमार शर्मा ,अखिलेश शर्मा सहित अन्य भी उपस्तिथ थे । पौधरोपण के तहत लायंस क्लब उमंग के रितेश रितु गर्ग की और से 7-8 फुट के अशोक, गुलमोहर ,नीम आदि के छायादार पौधे ट्री गॉर्ड सहित लगाये गए ।

आकाशवाणी के स्थापना दिवस पर प्रसार भारती कार्यालय में आज एक गौष्ठी एवम परिचर्चा का आयोजन भी किया गया जिसका विषय था आज के परिप्रेष्य में आकाशवाणी एवम हिंदी का एक दूसरे के लिए कितना उपयोगी है । इस अवसर पर राजकीय महाविद्यालय के व्याख्याता नारायणदास गुप्ता ने कहा कि हिंदी को बढ़ावा देने में रेडियो का बहुत बड़ा योगदान है । अहिन्दी क्षेत्रो में भी रेडियो की वजह से हिंदी को बढ़ावा मिला । 

लायंस क्लब उमंग के चार्टर अध्यक्ष लायन राजेंद्र गांधी ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रो एवम दूरदराज  के इलाको में आज भी इसका उपयोग होता है । जब दूरदर्शन एवम एफ एम् नहीं थे तब हर घर व् कार्य क्षेत्रो में इसका वर्चस्व था । आकाशवाणी के उप महानिदेशक कमलेश माथुर ने बताया कि प्रसार भारती का 80℅ कार्य हिंदी में ही होता है । मंच संचालन प्रदीप शर्मा ने किया। हिंदी प्रभारी अविनाश शर्मा ने सभी का आभार व्यक्त किया ।
इस लेख पर अपने विचार व्यक्त करें...

Related Posts

Ajmer 442452621382735474
item