मुख्यमंत्री आज 11 बजे आकाशवाणी पर प्रदेशवासियों से होगी रूबरू

अजमेर। मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे राज्य सरकार के तीन वर्ष पूरे होने के अवसर पर बुधवार 14 दिसम्बर को सुबह 11 बजे प्रदेश की जनता से आकाशवाणी ...

अजमेर। मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे राज्य सरकार के तीन वर्ष पूरे होने के अवसर पर बुधवार 14 दिसम्बर को सुबह 11 बजे प्रदेश की जनता से आकाशवाणी पर सीधा सवांद करेगी। फोन-इन कार्यक्रम के माध्यम से श्रोता आकाशवाणी के फोन नम्बर 0141-2200600, 700 और 800 पर फोन कर मुख्यमंत्री से सीधे बातचीत कर सकते है।

इस कार्यक्रम में­ प्रदेशवासी मुख्यमंत्री से सरकार के तीन वर्ष के अवसर पर सरकार की उपलब्धियों पर सीधे बातचीत कर सकते है। इस कार्यक्रम में­ आप अपने सुझाव और अपना फीडबैक भी दे सकते है। इस कार्यक्रम का प्रसारण राज्य के सभी प्राइमरी, स्थानीय, विविध भारती एवं एफएम सहित 19 आकाशवाणी केंद्रों से एक साथ किया जायेगा।

इस लेख पर अपने विचार व्यक्त करें...

Related Posts

Ajmer 1792498633343686831
item