खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री वर्मा ने 3 करोड 40 लाख के पुल का किया शिलान्यास
कोटा । ( बूंदी ) राज्य सरकार के सफल 3 वर्ष पूर्ण होने पर मंगलवार 13 दिसम्बर को राज्य के खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री बाबूलाल वर्...
https://khabarrn1.blogspot.com/2016/12/3-40.html
कोटा । ( बूंदी ) राज्य सरकार के सफल 3 वर्ष पूर्ण होने पर मंगलवार 13 दिसम्बर को राज्य के खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री बाबूलाल वर्मा ने पंचायत समिति तालेडा के लीलेडा व्यासान ग्राम पंचायत में 3 करोड 40 लाख रूपये की लागत से बनने वाली संपर्क सड़क लीलेडा व्यासान से रक्तया भैरू जी पर मेजर आरसीसी पुल निर्माण का विधिवत भूमि पूजन से शिलान्यास कर क्षेत्रवासियों को विकास पर्व की सौगात दी।
मुख्य अतिथि वर्मा ने समारोह में कहा कि पहली बार बूंदी जिले के दूर-दराज के इस गांव को इतना बडी राशि का प्रोजेक्ट मिलना सुखद है। इससे निश्चित रूप से धार्मिक महत्व के रक्तया भैरू जी स्थल पर पहुंचने के लिए यात्रियों एवं ग्रामीणों को इस पुल द्वारा आवागमन में सुविधा मिलेगी। उन्होंने विधिवत मंत्रोच्चारण के साथ भूमि पूजन, शिलान्यास एवं शिला पट्टिका का अनावरण किया।
75 प्रतिशत सुराज संकल्प पूरे, शेष भी जल्द होगें पूर्ण
हाल ही केबिनेट मंत्री पद से नवाजे गए वर्मा ने कहा कि राज्य सरकार ने वादे के मुताबिक 72 प्रतिशत सुराज संकल्प पूरे कर जनता को राहत पहुंचाई है, लेकिन चुनोैतियां अभी बाकी हैं। सरकार प्रशासन एवं जन प्रतिनिधियों के समन्वित प्रयास से विकास की दिशा में सार्थक कदम उठाने के लिए कृत संकल्पित है। राज्य सरकार ने यह सुनिश्चित किया है कि सबको हक का राशन मिले, इसके लिए पोस मशीन से सार्वजनिक वितरण प्रणाली में पारदर्शिता आई है वहीं भ्रष्टाचार समाप्त हुआ है। पण्डित दीनदयाल उपाध्याय जन कल्याण पंचायत शिविरों से 14 विभागों के विभागाधिकारी ग्रामीणों की समस्या का समाधान उनके घर तक पहूॅच कर कर रहे है, जिससे आमजन को राहत मिली है।
उन्होंने कहा कि राजस्थान की अर्थव्यवस्था को सुदृढ़ करने में बूंदी के विकास का अहम योगदान सुनिश्ति करना है। आगामी 12 जनवरी तक जिले में विकास की गंगा बहेगी एवं लोकार्पण व शिलान्यास किये जाएगें। उन्होंने कई योजनाओं के सफल क्रियान्वयन एवं अहम मंत्री पद मिलने पर मुख्यमंत्री श्रीमती वसुंधरा राजे का आभार जताते हुए जनता को दायित्वों का निर्वहन करने का विश्वास दिलाया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए बूंदी विधायक अशोक डोगरा ने कहा कि रक्त्या भैरू जी धार्मिक स्थल लोगों की आस्था का केन्द्र रहा है वर्ष भर दर्शनार्थियों को आवागमन की दृष्टि से होने वाली असुविधा का यह स्थाई समाधान ग्राम लीलेडा व्यासान एवं साथेली ग्राम के लोगों के लिए सरकार के सफल 3 वर्ष पूर्ण होने पर एक उपहार है जिसके निर्माण से यहॉ की आबादी लाभान्वित होगी। इस अवसर पर विधायक ने लीलेडा व्यासान के वाशिन्दों को पूरे गांव में पक्की सीसी रोड नाली सहित बनाने के लिए विधायक कोष से 60 लाख रूपयें लागत से ग्रामीण गौरव पथ सड़क निर्माण की घोषणा की, और कहा कि एक वर्ष के भीतर यह कार्य पूर्ण करवाया जाएगा।
इस अवसर पर जिला कलक्टर नरेश कुमार ठकराल ने आरसीसी पुल के शिलान्यास के शुभ अवसर एवं राज्य सरकार के सफल 3 वर्ष पूर्ण होने पर सभी को बधाई देते हुए कहा कि प्रदेश की जन कल्याणकारी सरकार के दूरदर्शी एवं विकास परक नेतृत्व में सभी योजनाओं का क्रियान्वयन सुचारू रूप से हो रहा है। उन्होने जनप्रतिनिधियों का आभार जतातें हुए कहा कि खुले में शौेच से मुक्त होने वाली लीलेडा व्यासान प्रथम ग्राम पंचायत रही है, जो सराहनीय है। आमजन जागरूक रहकर योजनाओं की जानकारी रखें एवं उनका लाभ लें। कार्यक्रम में महिपत सिंह हाडा, पंचायत समिति सदस्य मीनाक्षी चौधरी, सरंपच प्रेमशंकर राठौर, उपसरपंच भैरूलाल मीणा, उपखण्ड अधिकारी तालेडा साधुराम जाट, जिला रसद अधिकारी टी.आर. भाटी, अधीक्षण अभियन्ता सार्वजनिक निर्माण विभाग सुरेश कुमार बैरवा सहित जनप्रतिनिधिगण एवं आमजन मौजूद रहे।
Published by
Hanuman gaur