मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने किए दिव्यांगों को उपकरण वितरित
https://khabarrn1.blogspot.com/2016/08/Vasundhara-Raje-delivered-equipments-to-diabled-people.html
अजमेर। मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने रविवार को महाराजा अग्रसेन उच्च माध्यमिक विद्यालय में आयोजित शिविर में दिव्यांगों को जयुपर फुट, कैलीपर एवं अन्य उपकरण वितरित किए। राजे ने भगवान महावीर विकलांग सहायता समिति के तत्वाधान में आयोजित शिविर में दिव्यांगों के साथ बातचीत में जयपुर फुट, कैलीपर की उपयोगिता के बारे में चर्चा की।
कार्यक्रम में जयपुर फुट 15 कैलीपर 5 तथा बैसाखी 2 दिव्यांगो को वितरित किए। साथ ही राजे ने जयपुर फुट कैम्प आॅन व्हील का अवलोकन किया। उन्होंने इस वेन में जयपुर फुट निर्माण की प्रकिया को जाना और जयपुर फुट की मजबूती को परखा। दिव्यांगों के जीवन में जयपुर फुट के द्वारा आये बदलावों के बारे में चर्चा की।
इस अवसर पर भगवान महावीर विकलांग सहायता समिति के सचिव बी आर मेहता एवं प्रशासनिक अधिकारी के एस मेहता ने मुख्यमंत्री को बताया कि शिविर के लिए लगभग 255 दिव्यांगों का चिन्हिकरण किया गया है। इन्हें अंग उपकरण प्रदान किए जाएंगे।
Ajmer, Rajasthan, Vasundhara Raje, Independence Day, 15 August, Jaipur Foot, अजमेर, मुख्यमंत्री वसुन्धरा राजे, स्वतंत्रता दिवस, महाराणा प्रताप स्मारक, लेजर लाइट एण्ड साउण्ड शो, जयपुर फुट
कार्यक्रम में जयपुर फुट 15 कैलीपर 5 तथा बैसाखी 2 दिव्यांगो को वितरित किए। साथ ही राजे ने जयपुर फुट कैम्प आॅन व्हील का अवलोकन किया। उन्होंने इस वेन में जयपुर फुट निर्माण की प्रकिया को जाना और जयपुर फुट की मजबूती को परखा। दिव्यांगों के जीवन में जयपुर फुट के द्वारा आये बदलावों के बारे में चर्चा की।
इस अवसर पर भगवान महावीर विकलांग सहायता समिति के सचिव बी आर मेहता एवं प्रशासनिक अधिकारी के एस मेहता ने मुख्यमंत्री को बताया कि शिविर के लिए लगभग 255 दिव्यांगों का चिन्हिकरण किया गया है। इन्हें अंग उपकरण प्रदान किए जाएंगे।
Ajmer, Rajasthan, Vasundhara Raje, Independence Day, 15 August, Jaipur Foot, अजमेर, मुख्यमंत्री वसुन्धरा राजे, स्वतंत्रता दिवस, महाराणा प्रताप स्मारक, लेजर लाइट एण्ड साउण्ड शो, जयपुर फुट