स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर एट-होम कार्यक्रम में सीएम राजे ने किया 20 प्रतिभाओं को सम्मानित

Ajmer, Rajasthan, Vasundhara Raje, Independence Day, 15 August, अजमेर, मुख्यमंत्री वसुन्धरा राजे, स्वतंत्रता दिवस, महाराणा प्रताप स्मारक, लेजर लाइट एण्ड साउण्ड शो, राज्यस्तरीय स्वाधीनता दिवस समारोह
अजमेर। स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर मुख्यमंत्री वसुन्धरा राजे ने राज्यस्तरीय स्वाधीनता दिवस समारोह के तहत अजमेर के आनासागर बारादरी पर एट-होम कार्यक्रम में विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय योगदान देने वाली 20 प्रतिभाओं को सम्मानित किया।

इस अवसर पर जिले के प्रभारी मंत्री हेम सिंह भडाना, महिला एवं बाल विकास मंत्री अनिता भदेल, राजस्थान धरोहर संरक्षण एवं प्रोन्नति प्राधिकरण के अध्यक्ष औंकार सिंह लखावत, संसदीय सचिव सुरेश रावत, विधायक भागीरथ चौधरी, शत्रुघ्न गौतम, मुख्य सचिव ओ.पी. मीना, पुलिस महानिदेशक मनोज भट्ट, राजस्थान लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष ललित के. पंवार सहित जनप्रतिनिधिगण, अधिकारीगण एवं गणमान्यजन उपस्थित थे।

इनका हुआ सम्मान

राजे ने खेल के क्षेत्र में श्रीगंगानगर की काॅलेज छात्रा एशबिल इंसान तथा श्रिया, समाज सेवा के क्षेत्र में लाडनूं के सागरमल नाहटा, जयपुर के जय कृष्ण जाजू, भीनमाल निवासी सरदार सिंह ओपावत, समाज सेवा एवं शिक्षा के क्षेत्र में घाणेराव (पाली) निवासी भामाशाह आशा महेश हिंगड़, पेंटिंग के क्षेत्रा में सवाई माधोपुर के नारायण सिंह एवं गजानंद सिंह, भपंग वादन के लिए कैथवाड़ा (भरतपुर) निवासी गफरूद्दीन मेवाती जोगी, मुगस्का (अलवर) निवासी उमर फारूख मेवाती, विज्ञान पत्राकारिता के लिए जयपुर के तरूण कुमार जैन, नवीन तकनीकी (कृषि यंत्र) के क्षेत्र में टोंक के राजेन्द्र कुमावत, ऐतिहासिक धरोहरों के संरक्षण के लिए जयपुर के वीरेन्द्र नारायण सक्सैना, पुस्तक लेखन के लिए बीकानेर के बुनियाद हुसैन, पर्यावरण संरक्षण के लिए चित्तौड़गढ़ निवासी दिव्या कुमारी जैन, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान के लिए जयपुर के राजेन्द्र के. गोधा, बहादुरी के लिए बागोड़ा (जालौर) निवासी माधाराम सुथार, हैण्ड ब्लाॅक पेंटिंग के लिए जयपुर के अब्दुल मजीद, उस्ता कलाकारी एवं लोक पेंटिंग के लिए बीकानेर के जितेन्द्र कुमार सिकलीगर, योग एवं प्राकृतिक चिकित्सा के लिए चूरू के मनोज कुमार शर्मा को सम्मानित किया।


Ajmer, Rajasthan, Vasundhara Raje, Independence Day, 15 August, अजमेर, मुख्यमंत्री वसुन्धरा राजे, स्वतंत्रता दिवस, महाराणा प्रताप स्मारक, लेजर लाइट एण्ड साउण्ड शो, राज्यस्तरीय स्वाधीनता दिवस समारोह


इस लेख पर अपने विचार व्यक्त करें...

Related Posts

Rajasthan 7177253349522724613
item