मनोहारी सांस्कृतिक कार्यक्रम के बीच हुआ सुराज प्रदर्शनी का समापन
कोटा । बूंदी जिले में राज्य सरकार के कार्यकाल के तीन वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष में आयोजित सुराज प्रदर्शनी का बुधवार को बूंदी विधायक अशोक ...
https://khabarrn1.blogspot.com/2017/01/blog-post_23.html
कोटा । बूंदी जिले में राज्य सरकार के कार्यकाल के तीन वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष में आयोजित सुराज प्रदर्शनी का बुधवार को बूंदी विधायक अशोक डोगरा, अतिरिक्त जिला कलक्टर पी.सी.पवन के आतिथ्य में रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों के बीच समापन हो गया। सात दिवस तक चली प्रदर्शनी में बूंदी जिले सहित राज्य में विगत तीन वर्षों के दौरान अर्जित विकासात्मक उपलब्धियों से आमजन रूबरू हुए। वहीं प्रदर्शनी में विभिन्न विभागों की स्टॉलों के जरिए आमजन को राज्य सरकार की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं से लाभान्वित किया गया।
सुराज प्रदर्शनी के उपलक्ष में बुधवार को हायर सैकेण्डरी परिसर में लोक कलाकारों एवं स्कूली छात्र-छात्राओं ने एक से बढ़कर एक प्रस्तुतियां दी। जिला प्रशासन, पर्यटन एवं सूचना एवं जन संपर्क विभाग के संयुक्त तत्वावधान में आयोंजत कार्यक्रम में बूंदी विधायक अशोक डोगरा, अतिक्ति जिला कलक्टर पी.सी.पवन ने लोक कलाकरों एवं स्कूली छात्र छात्राओं को पुरस्कार भी वितरित किए।
कार्यक्रम का शुभारंभ महारानी स्कूल की छात्राओं ने सरस्वती वंदना एवं स्वागत गान की प्रस्तुति दी। वहीं लताशा सेन के एकल नृत्य एवं जगदीश अनुरागी के राजस्थानी लोकगीतों ने कार्यक्रम का भव्यता प्रदान की। दुष्यंत एवं खुशी ने हिवडों नृत्य की प्रस्तुति दी। विभा सेन के राजस्थानी एकल नृत्य को दर्शकों ने खूब सराहा। ठीकरदा के लोक कलाकारों ने तेजाजी का भाव की प्रस्तुति दी। कार्यक्रम में विभा सेन ने राजस्थानी एकल नृत्य, वर्षा सुवालका ने कथक नृत्य, मोहीत ने मेंहदी राचनी, ज्योति एवं मोहित ने राधा कैसे ना जले तथा महारानी स्कूली की बालिकाओं ने सामुहिक नृत्य की प्रस्तुति दी।
कार्यक्रम में लेखा एण्ड ग्रूफ द्वारा प्रस्तुत हिवडे सूं दूर मत जाऐ, दुष्यंत, पीयूष व मोहित के देवा श्री गणेशा तथा उमंग एण्ड ग्रुप द्वारा नोटबंदी की प्रस्तुति ने दर्शकों से खूब तालिया बंटोरी। कार्यक्रम में कलाकारों की देशभक्ति एवं सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दर्शकों खूब आकर्षित किया।
कार्यक्रम में जिला शिक्षा (माध्यमिक)बूंदी, अधिकारी महारानी बालिका सीनियर सैकेण्डरी स्कूल की प्रिंसिपल मधु शर्मा, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय की प्राचार्या सुमन शर्मा, सहायक पर्यटन अधिकारी प्रेमशंकर सैनी आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन एडवोकेट राजकुमार दाधीच ने किया।
सुराज प्रदर्शनी के उपलक्ष में बुधवार को हायर सैकेण्डरी परिसर में लोक कलाकारों एवं स्कूली छात्र-छात्राओं ने एक से बढ़कर एक प्रस्तुतियां दी। जिला प्रशासन, पर्यटन एवं सूचना एवं जन संपर्क विभाग के संयुक्त तत्वावधान में आयोंजत कार्यक्रम में बूंदी विधायक अशोक डोगरा, अतिक्ति जिला कलक्टर पी.सी.पवन ने लोक कलाकरों एवं स्कूली छात्र छात्राओं को पुरस्कार भी वितरित किए।
कार्यक्रम का शुभारंभ महारानी स्कूल की छात्राओं ने सरस्वती वंदना एवं स्वागत गान की प्रस्तुति दी। वहीं लताशा सेन के एकल नृत्य एवं जगदीश अनुरागी के राजस्थानी लोकगीतों ने कार्यक्रम का भव्यता प्रदान की। दुष्यंत एवं खुशी ने हिवडों नृत्य की प्रस्तुति दी। विभा सेन के राजस्थानी एकल नृत्य को दर्शकों ने खूब सराहा। ठीकरदा के लोक कलाकारों ने तेजाजी का भाव की प्रस्तुति दी। कार्यक्रम में विभा सेन ने राजस्थानी एकल नृत्य, वर्षा सुवालका ने कथक नृत्य, मोहीत ने मेंहदी राचनी, ज्योति एवं मोहित ने राधा कैसे ना जले तथा महारानी स्कूली की बालिकाओं ने सामुहिक नृत्य की प्रस्तुति दी।
कार्यक्रम में लेखा एण्ड ग्रूफ द्वारा प्रस्तुत हिवडे सूं दूर मत जाऐ, दुष्यंत, पीयूष व मोहित के देवा श्री गणेशा तथा उमंग एण्ड ग्रुप द्वारा नोटबंदी की प्रस्तुति ने दर्शकों से खूब तालिया बंटोरी। कार्यक्रम में कलाकारों की देशभक्ति एवं सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दर्शकों खूब आकर्षित किया।
कार्यक्रम में जिला शिक्षा (माध्यमिक)बूंदी, अधिकारी महारानी बालिका सीनियर सैकेण्डरी स्कूल की प्रिंसिपल मधु शर्मा, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय की प्राचार्या सुमन शर्मा, सहायक पर्यटन अधिकारी प्रेमशंकर सैनी आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन एडवोकेट राजकुमार दाधीच ने किया।