उचित मूल्य की दुकानें और अन्नपूर्णा भंडारों का हुआ सघन निरीक्षण, बंद पायी गयी दुकानों पर होगी कार्यवाही

अजमेर । जिला कलेक्टर गौरव गोयल के निर्देशानुसार जिले की उचित मूल्य दुकानों तथा अन्नपूर्णा भण्डारों का सघन निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के ...

अजमेर । जिला कलेक्टर गौरव गोयल के निर्देशानुसार जिले की उचित मूल्य दुकानों तथा अन्नपूर्णा भण्डारों का सघन निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान बंद पायी गयी दुकानों तथा अनियमिताओं पर कठोर कार्यवाही की जाएगी।

अतिरिक्त जिला कलेक्टर किशोर कुमार ने बताया कि जिले में उपखण्ड अधिकारी, तहसीलदार एवं जिला प्रारम्भिक शिक्षा अधिकारी ने अपने क्षेत्र की राशन की दुकानों एवं भण्डारों का निरीक्षण किया। नसीराबद क्षेत्र में  किये गये निरीक्षण के दौरान क्षेत्र की दुकान संख्या 6, 10, 13, 16 बंद पायी गयी। इसी प्रकार पीसांगन के नांद गांव में जगदीश गुर्जर की दुकान भी बंद पायी गयी। जिले में निरीक्षण के दौरान बंद पायी गयी उचित मूल्य की दुकानों के अनुज्ञापत्र धारियों को कारण बताओ नोटिस जारी किये गये है। इन पर नियमानुसार कठोर कार्यवाही अमल में लायी जाएगी।

इस लेख पर अपने विचार व्यक्त करें...

Related Posts

Ajmer 524830659597378123
item