...और फिर, लुट गई लेडी इंस्पेक्टर की आबरू

जयपुर। रक्षक ही जब भक्षक बन जाए तो इससे ज्यादा किसी का दुर्भाग्य शायद नहीं हो सकता है, लेकिन अगर एक रक्षक की भक्षण भी अगर किसी रक्षक के ह...

जयपुर। रक्षक ही जब भक्षक बन जाए तो इससे ज्यादा किसी का दुर्भाग्य शायद नहीं हो सकता है, लेकिन अगर एक रक्षक की भक्षण भी अगर किसी रक्षक के ही द्वारा हो जाए तब आप इसे क्या कहेंगे? कुछ इसी तरह का एक मामला राजस्थान की राजधानी जयपुर में सामने आया है, जहां एक महिला पुलिसकर्मी ने अपने ही विभाग के एक पुलिसकर्मी पर दुष्कर्म का आरोप लगाया है।

जी हां आमजन को सुरक्षा मुहैया कराने वाली खाकी एक बार फिर दागदार हुई है और इस बार इसका शिकार बनने वाला कोई और नहीं, बल्कि इसी विभाग की एक महिला पुलिसकर्मी है। जानकारी के अनुसार एक महिला सब इंस्पेक्टर ने महिला थाना पश्चिम में अपने ही साथी एसआई के खिलाफ दुष्कर्म का मामला दर्ज करवाया है।

मामले के जांच अधिकारी समयदीन खान ने बताया कि जयपुर डीसीपी आॅफिस में कार्यरत महिला सब इंस्पेक्टर ने गंगानगर के एक सब इंस्पेक्टर के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है। सीकर निवासी पीड़ित महिला सब इंस्पेक्टर जयपुर वेस्ट थाने में तैनात है। उन्होंने बताया कि पुलिस ट्रेनिंग के दौरान महिला एसआई की मुलाकात महावीर प्रसाद विश्नोई से हुई और दोनों में अच्छी दोस्ती हो गई। ट्रेनिंग के बाद महिला की पोस्टिंग जयपुर वेस्ट थाने में हो गई और आरोपी महावीर प्रसाद की पोस्टिंग गंगानगर में हो गई।

आरोपी एसआई 12 दिसंबर 2013 को महिला एसआई से मिलने जयपुर में उसके निवारू रोड़ स्थित आवास पर आया और नशीला पेय पिलाकर उसके साथ दुष्कर्म किया। आरोपी पीड़िता को ब्लैकमेल कर कई दफा अपनी हवस का शिकार बनाता रहा। पीड़िता की रिपोर्ट दर्ज कर महिला थाना पुलिस पश्चिम मामले की जांच में जुट गई है।

पुलिस के अनुसार श्रीगंगानगर में प्रोबेशनर सब इंस्पेक्टर महावीर प्रसाद विश्नोई जयपुर कमिश्नरेट में तैनात महिला प्रोबेशनर सब इंस्पेक्टर के घर पर मिठाई लेकर पहुंचा। मिठाई खाने के बाद महिला बेहोश हो गई। बेहोशी की हालत में महावीर प्रसाद ने उसे अपनी हवस का शिकार बना डाला।


सभी अपडेट के लिए हमें Facebook और Twitter पर फ़ॉलो करें

 

इस लेख पर अपने विचार व्यक्त करें...

Related Posts

Rajasthan 4141224591123520373
item