रनवीर सिंह ने लांच किया 'क्लासिक बॉलीवुड विद ए ट्विस्ट'
मुंबई। बॉलीवुड अभिनेता रणवीर सिंह ने हाल ही में मुंबई में बारटेंडर सीरिज़ की नई एलबम 'क्लासिक बॉलीवुड विद ए ट्विस्ट' को लांच किया।...
उल्लेखनीय है कि 'क्लासिक बॉलीवुड विद ए ट्विस्ट' बारटेंडर सीरिज़ की ऐसी एलबम है, जिसमें माइकी मैक्लरी ने 50, 60 और 70 के दशक के सबसे लोकप्रिय गीतों को चुनकर जैज म्यूजिक का प्रयोग कर बहुत ही खूबसूरत अंदाज़ में पेश किया है।
अपने एल्बम के लॉन्चिंग के मौके पर माइकी मैक्लरी ने कहा कि, “एक खूबसूरत गीत एक खूबसूरत औरत की तरह होता है और मधुर गीत-संगीत उसके खूबसूरत कपड़ों की तरह होते हैं, जो वह पहनती है। मेरा लक्ष्य है पुराने गीतों को उनकी खूबसुरती बरकरार रखते हुए युवा पीढ़ी को सुनने के लिए बनाना।
उन्होंने कहा कि मैं व्यक्तिगत रूप से भी अभी भी पुरानी रिकॉर्डिंग को ही सुनना पसंद करता हूँ। रीमिक्स करने से अक्सर पुराने गीतों की कलात्मकता ख़त्म हो जाती है, मेरे ये गीत रीमिक्स नहीं हैं, बल्कि मैंने पुराने गीतों को जिस तकनीक से अरेंज किया जाता था, उसी तरह आज की नई तकनीक का प्रयोग कर अपनी कल्पना के अनुसार गीतों को अरेंज किया है।”
संगीत कंपनी सारेगामा के आदर्श गुप्ता ने कहा कि, ”माइकी के इस एलबम ‘द बारटेंडर’ से जुड़ना हमारे लिए बहुत ही ख़ुशी की बात है, माइकी हमेशा पुरानी परंपरा को साथ रखते हुए नवीन संगीत को तैयार करते हैं और उनका यही अंदाज़ उन्हें सबसे जुदा करता है। उनके इस एलबम "क्लासिक बॉलीवुड विद ए ट्विस्ट” का भी यही आकर्षण है।”