छींक आई और गिर गई बत्तीसी, हाइवे हुआ जाम

मैड्रिड। सड़क पर जाम और वाहनों की लम्बी कतार। ऐसा नजारा निश्चित ही आपने कभी ना कभी कहीं ना कहीं देखा ही होगा। सड़क पर चलने वाले वाहनों की र...

मैड्रिड। सड़क पर जाम और वाहनों की लम्बी कतार। ऐसा नजारा निश्चित ही आपने कभी ना कभी कहीं ना कहीं देखा ही होगा। सड़क पर चलने वाले वाहनों की रेलमपेल में सड़कों पर जाम लगने से के बारे में तो आपने सुना ही होगा, लेकिन क्या आपने कभी ऐसा भी सुना है कि सड़क पर चल रहे किसी व्यक्ति का कोई सामान गिर जाए और फिर उसके चक्कर में रोड पर जाम लग जाए?

शायद नहीं, जी हाँ मैड्रिड के एक शहर में कुछ ऐसा ही नजारा सामने आया जब एक व्यक्ति की बत्तीसी के चक्कर में हाईवे पर जाम लग गया। दरअसल, हुआ यूं कि हाइवे पर एक व्यक्ति अपनी मस्ती भरी चाल में अपनी बाइक चलाते हुए जा रहा था। लेकिन तभी उसे जोर की छींक आई और उसकी नकली बत्तीसी मुंह से निकलकर सड़क पर जा गिरी।

इसके बाद उस व्यक्ति ने तुरंत पानी बाइक के ब्रेक लगाए और अपने जुट गया अपनी बत्तीसी को तलाशने के अभियान में। अपनी बत्तीसी को ढूंढने में यह व्यक्ति इस कदर मशगूल हो गया, कि वह यह भी भूल गया कि वह अपने घर के आँगन में नहीं बल्कि हाइवे के बीचों-बीच कुछ खोज रहा है। फिर क्या था देखते ही देखते हाइवे पर गाड़ियों का रुकना शुरू हो गया और कुछ ही देर में वहां जाम लग गया।

इस बीच कई लोगों ने रुककर उस व्यक्ति की बत्तीसी को ढूंढने में उसकी मदद भी की, लेकिन बत्तीसी का कोई पता नहीं चला। आखिरकार हाइवे पर लगे जाम को बढ़ता हुआ देख कुछ सुरक्षाकर्मी मौके पर आ पहुंची और उस व्यक्ति की बाइक को साइड में किया और उस व्यक्ति को सड़क किनारे बैठाकर जाम हटाया गया।


सभी अपडेट के लिए हमें Facebook और Twitter पर फ़ॉलो करें


इस लेख पर अपने विचार व्यक्त करें...

Related Posts

Ajab-Gajab 4435250290547753137
item