26 अरब रूपए की लागत से होगा शहर का विकास : देवनानी

अजमेर । शिक्षा राज्य मंत्री प्रो.वासुदेव देवनानी ने कहा कि अजमेर स्मार्ट सिटी के रूप में विकसित होने जा रहा है। आगामी दो सालों में 26 अरब...

अजमेर । शिक्षा राज्य मंत्री प्रो.वासुदेव देवनानी ने कहा कि अजमेर स्मार्ट सिटी के रूप में विकसित होने जा रहा है। आगामी दो सालों में 26 अरब रूपए की लागत से शहर का कायाकल्प किया जाएगा। अजमेर शहर प्रदेश के अग्रणी शहरों की कतार में सबसे आगे खड़ा होगा।

देवनानी ने आज किसान काॅलोनी में सड़क निर्माण कार्य तथा कोटड़ा में मेहंदीपुर बालाजी मंदिर के पास पाइप लाइन बिछाने के कार्य का शुभारम्भ किया। उन्होंने कहा कि केन्द्र और राज्य सरकार द्वारा शहरों के विकास की कड़ी में अजमेर का विशिष्ट स्थान है । अजमेर को स्मार्ट व हेरिटेज सिटी सहित कई अहम योजनाओं की सौगात दी गई है। शहर के विकास पर 26 सौ करोड़ रूपये खर्च किए जाएगे।

उन्होंने बताया कि कचहरी रोड से पावर हाउस के पास जयपुर रोड तक नाले को कवर कर नई सड़क बनायी जाएगी। इससे शहर में यातायात समस्या का काफी समाधान होगा। इसी तरह  सूचना केन्द्र में ओपन आॅडिटोरियम सहित कई अन्य कार्य भी करवाए जाएंगे।

कार्यक्रम में महापौर धर्मेंद्र गहलोत, पार्षद धर्मेन्द्र शर्मा, वीरेन्द्र वालिया, रमेश सोनी, जयकिशन पारवानी, राजकुमार ललवानी सहित अन्य जनप्रतिनिधि एवं अधिकारी उपस्थित थे।

इस लेख पर अपने विचार व्यक्त करें...

Related Posts

Ajmer 7813184738623393633
item